logo-image

Gold Silver Rate Today 9 April 2020: दिग्गज जानकार जता रहे हैं आज के लिए सोने-चांदी में तेजी के संकेत

Gold Silver Rate Today 9 April 2020: MCX पर सोने और चांदी (Gold Silver Price Today) में आज तेजी आ सकती है. जानकारों का कहना है कि अनिश्चितता की वजह से बुलियन में खरीदारी आ सकती है.

Updated on: 09 Apr 2020, 07:47 AM

नई दिल्ली:

Gold Silver Rate Today 9 April 2020: घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी (Gold Silver Price Today) में आज तेजी आ सकती है. जानकारों का कहना है कि अनिश्चितता की वजह से बुलियन (Bullion News) में खरीदारी आ सकती है. आज यानि गुरुवार (9 अप्रैल 2020) के कारोबार में सोने-चांदी (Today Gold News) में ट्रेडिंग की रणनीति को लेकर दिग्गज जानकारों की राय जान लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस के संकट से सस्ते घरों के मार्केट पर पड़ सकता है बुरा असर

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना जून वायदा में 45,250-45,550 रुपये के लक्ष्य के लिए 44,900 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 44,600 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी मई वायदा में 43,600-44,000 रुपये के लक्ष्ये के लिए 43,100 रुपये के भाव पर खरीदारी करना चाहिए. चांदी में 42,600 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना जून वायदा में 45,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 44,500 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 43,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. वहीं चांदी मई वायदा में 43,000 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 43,900 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी में 42,450 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): लॉकडाउन में आलू, प्याज के दाम नरम, टमाटर हुआ महंगा

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक इंट्राडे MCX पर सोना जून वायदा में 45,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 44,700 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 44,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. MCX पर चांदी मई वायदा में 42,700 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 43,600 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी में 42,300 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा के रिटेल ग्राहकों के लिए खुशखबरी, शुरू की ये बड़ी सुविधा

एसएमसी कॉमट्रेड (SMC Comtrade) की असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट वंदना भारती (Vandana Bharti) के मुताबिक MCX पर सोना जून वायदा में 45,350 रुपये के लक्ष्य के लिए 44,950 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. सोने में 44,750 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

Finedu Consultancy के डायरेक्टर विपुल कौशिक के मुताबिक आज के कारोबार में सोना अगर 44,981 रुपये के ऊपर टिकता है तो भाव उछलकर 45,068/45,210/45,440/45,815 रुपये के ऊपरी स्तर तक जा सकता है. वहीं अगर भाव 44,840 रुपये के नीचे लुढ़कता है तो भाव 44,753/44,613/44,387/44,023 रुपये के निचले स्तर तक आ सकता है. चांदी में भी 43,265 रुपये के जाने पर और टिके रहने पर भाव 43,388/43,587/43,912/44,442 रुपये के ऊपरी स्तर को छू सकता है. चांदी का भाव अगर 43,067 रुपये के नीचे लुढ़कता है तो भाव 42,945/42,749/42,433/41,926 रुपये के निचले स्तर को छू सकता है.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बाद नया बिजनेस शुरू करने के लिए कैसे मिलेगा सस्ता पर्सनल लोन, जानिए यहां

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)