Gold Rate Today 6 Nov 2019: शुरुआती कारोबार में सोना करीब 100 रुपये मजबूत, अभी भी नरमी के संकेत

Gold Rate Today 6 Nov 2019: जानकारों के मुताबिक अमेरिका-चीन के बीच कारोबारी समझौता होने की उम्मीद, ग्लोबल शेयर बाजारों में तेजी और डॉलर इंडेक्स में मजबूती की वजह सोने-चांदी की सुरक्षित निवेश मांग में कमजोरी देखने को मिल सकती है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Gold Rate Today 6 Nov 2019: शुरुआती कारोबार में सोना करीब 100 रुपये मजबूत, अभी भी नरमी के संकेत

Gold Rate Today 6 Nov 2019( Photo Credit : फाइल फोटो)

Gold Rate Today 6 Nov 2019: मजबूत वैश्विक रुख के साथ सटोरियों के सौदे बढ़ाने से बुधवार को वायदा कारोबार में सोना 94 रुपये बढ़कर 37,975 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर महीने में डिलीवरी वाला सोना 94 रुपये यानि 0.25 फीसदी बढ़कर 37,975 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. इसमें 1,807 लॉट का कारोबार हुआ है. वहीं फरवरी में डिलीवरी वाला सोना 67 रुपये यानी 0.18 प्रतिशत बढ़कर 38,084 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. चांदी वायदा में 362 लॉट का कारोबार हुआ है. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.14 प्रतिशत बढ़कर 1,485.80 डॉलर प्रति औंस पर था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: दालों की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

सोने-चांदी के फंडामेंटल कमजोर
जानकारों के मुताबिक अमेरिका-चीन (US-China trade deal) के बीच कारोबारी समझौता होने की उम्मीद, ग्लोबल शेयर बाजारों (Global Equities) में तेजी और डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) में मजबूती की वजह सोने-चांदी की सुरक्षित निवेश मांग में कमजोरी देखने को मिल सकती है.

दुनिया में अमेरिका में सबसे ज्यादा 8,133 टन सोने का भंडार: WGC


वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council-WGC) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के 9 देशों में सबसे ज्यादा सोने का भंडार (Gold Reserve) है. रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में अमेरिका इकलौता ऐसा देश है जिसके पास सबसे अधिक सोने का भंडार है. अमेरिका के पास मौजूदा समय में 8,133 टन सोने का भंडार है. अमेरिका में फॉरेक्स रिजर्व में सोने के भंडार की हिस्सेदारी 76.9 फीसदी है. सोने के भंडार के मामले में जर्मनी का स्थान दुनिया में दूसरा है. जर्मनी के पास कुल 3366.8 टन सोने का भंडार है और विदेशी मुद्रा भंडार में इसकी हिस्सेदारी 73 फीसदी है.

यह भी पढ़ें: दुनिया के इन देशों में है सबसे ज्यादा सोना (Gold Reserve), जानिए भारत कितने नंबर पर

तीसरे और चौथे स्थान पर इटली और फ्रांस हैं. इटली और फ्रांस में क्रमश: 2451.8 टन और 2,436 टन सोने का भंडार है. वहीं दोनों देशों के फॉरेक्स रिजर्व में सोने के भंडार की हिस्सेदारी क्रमश: 68.4 फीसदी और 62.9 फीसदी है. WGC की रिपोर्ट के मुताबिक पांचवे स्थान पर रूस और छठे स्थान पर चीन का नाम है. रूस और चीन के पास क्रमश: 2241.9 टन और 1948.3 टन सोना है. रूस और चीन के सोने के भंडार की फॉरेक्स रिजर्व (Forex Reserve) में हिस्सेदारी क्रमश: 20.2 फीसदी और 2.9 फीसदी है.

यह भी पढ़ें: Post Office Monthly Income Scheme-POMIS: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से हर महीने होगी मोटी कमाई

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक स्विट्जरलैंड सोने के भंडार के मामले में सातवें स्थान पर आता है. स्विट्जरलैंड में मौजूदा समय में 1,040 टन सोने का भंडार है. जापान का स्थान आठवें पायदान पर है और वहां अभी 765.2 टन सोने का भंडार है. जापान में मौजूद सोना विदेशी मुद्रा भंडार का 2.8 फीसदी है. WGC की रिपोर्ट के अनुसार भारत सोने के भंडार के मामले में नवें स्थान पर है. भारत में मौजूदा समय में 618.2 टन सोने का भंडार है. फिलहाल भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में गोल्ड रिजर्व (Gold Reserve) की हिस्सेदारी 6.9 फीसदी है.

MCX Gold Silver News Gold Price Today Mid Day Gold Rate Mcx Gold Silver Trading Outlook Gold Rate Today
      
Advertisment