logo-image

Gold Silver Rate Today 31 March 2020: MCX पर सोने और चांदी में निवेश का मौका, जानिए एक्सपर्ट्स की बेहतरीन ट्रेडिंग टिप्स

Gold Silver Rate Today 31 March 2020: अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था (Economy) को लेकर उठ रही चिंता के बीच सोने और चांदी में सुरक्षित निवेश मांग (Safe Haven Demand) में इजाफा देखा जा रहा है.

Updated on: 31 Mar 2020, 08:43 AM

मुंबई:

Gold Silver Rate Today 30 March 2020: दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण फैलने की वजह से बाजारों में भारी उठापटक का माहौल बना हुआ है. बीते सत्र में विदेशी बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था (Economy) को लेकर उठ रही चिंता के बीच सोने और चांदी में सुरक्षित निवेश मांग (Safe Haven Demand) में इजाफा देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: ऑयल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी नहीं किया कोई बदलाव, क्रूड 18 साल के निचले स्तर पर

जानकारों का अनुमान है कि भारी मंदी के बीच सोने और चांदी में निवेशकों को सकारात्मक रुझान बना रह सकता है. आज यानि मंगलवार (31 मार्च 2020) के कारोबार में सोने-चांदी (Today Gold News) में ट्रेडिंग की रणनीति को लेकर एक्सपर्ट्स का क्या नजरिया है. आइये जानने की कोशिश करते हैं.

यह भी पढ़ें: आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने ग्राहकों के लिए शुरू की WhatsApp बैंकिंग, मिलेंगी ये सुविधाएं

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना जून वायदा में 43,750 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 43,950-44,200 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 43,550 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. दूसरी ओर चांदी मई वायदा में 40,100-40,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 39,700 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 39,300 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक इंट्राडे MCX पर सोना जून वायदा में 42,700 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 43,700 रुपये के भाव पर बिकवाली से फायदा कमा सकते हैं. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 44,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. दूसरी ओर चांदी मई वायदा में 40,200 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 39,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 40,800 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस की वजह से बैंक बंद करने के सवाल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया ये जवाब

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना जून वायदा में 43,100 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 43,700 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सोने के इस सौदे के लिए 42,850 रुपये के भाव पर स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. दूसरी ओर चांदी मई वायदा में 40,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 39,500 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 39,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Lockdown: खाद्य तेलों (Edible Oil) की मांग मार्च-अप्रैल के दौरान घटने की संभावना

Finedu Consultancy के डायरेक्टर विपुल कौशिक के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोने में 42,631 रुपये से 43,950  रुपये के दायरे में कारोबार की संभावना है. उनका कहना है कि सोने में 43,950  रुपये के ऊपर भाव के जाने पर ही खरीदारी की रणनीति बनानी चाहिए.

सोने का भाव उछलकर 44,071/44,267/44,587/45,109 रुपये के स्तर तक जाने की कोशिश कर सकता है. वहीं दूसरी ओर 43,755 रुपये के नीचे जाने पर बिकवाली की रणनीति अपनानी चाहिए. चांदी में भी इंट्राडे में 39,048 रुपये से 39,883 रुपये के दायरे में कारोबार का अनुमान है. उनका कहना है कि चांदी में 39,883 रुपये के ऊपर खरीदारी की जा सकती है. वहीं अगर चांदी का भाव 39,760 रुपये के नीचे आता है तो ट्रेडर्स को बिकवाली की रणनीति बनानी होगी.

यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda-BoB) ने पर्सनल और रिटेल लोन की ब्याज दर (Interest Rate) को लेकर किया बड़ा फैसला

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)