logo-image

Gold Rate Today 30 Dec 2019: Gold में निवेश करने का है Golden Chance, जानिए बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स

दुनियाभर में जारी आर्थिक सुस्ती के बीच नये साल में सोना 42,000 से 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई को छू सकता है

Updated on: 30 Dec 2019, 09:33 AM

नई दिल्ली:

दो महीने से जारी लगातार बढोत्तरी के बाद सोना (Gold) शुक्रवार को अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया जिसके बाद सोने में निवेशकों ने निवेश बड़े ही सतर्कता से किया. लेकिन आपको बता दे कि अभी भी सोना अगले चार महीनों में लगातार नहीं ऊचाईयों को छूने का दमखम रखता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनियाभर में जारी आर्थिक सुस्ती के बीच नये साल में सोना 42,000 से 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई को छू सकता है. सोने ने इस साल निवेशकों को 23 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है.

सोने में जारी निवेश को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि इस साल के अंत में और अगले साल की शुरूआत में निवेशक दोनों ही तरह का नजरिया रखते हैं, कुछ बेचने की सलाह दे रहे हैं तो कुछ इसमें बने रहने और Add on की भी बातें कह रहे हैं. इस साल अमेरिका चीन ट्रेड वॉर के बाद से ही सोने और चांदी जैसे मेटल की कीमतों में चमक आई है.

यह भी पढ़ें: रबी फसलों की होगी बंपर पैदावार, रकबा 7 फीसदी बढ़ा

सोने-चांदी पर देश के बड़े जानकारों का नजरिया

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना फरवरी वायदा में 39,200 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 38,850 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. जबकि इसमें 39,350 रुपये का स्टॉप लॉस भी लगाना चाहिए. दूसरी ओर चांदी मार्च वायदा में 47,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,700 रुपये के भाव पर बिकवाली करना फायदेमंद है. चांदी मार्च वायदा में 46,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate: पेट्रोल-डीजल के कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि, जानें आज का भाव

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना फरवरी वायदा में 39,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,800 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. जबकि स्टॉपलॉस 38,600 रुपये का लगाकर रखना चाहिए. जबकि चांदी मार्च वायदा में 46,700 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 47,400 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. ट्रेडर्स चांदी में 46,300 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

आनंद राठी (Anand Rathi) के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी (Jigar Trivedi) के मुताबिक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोना फरवरी वायदा में 39,180 रुपये के लक्ष्य के लिए 39,000 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. ट्रेडर्स इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 38,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. चांदी मार्च वायदा में 46,800 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 47,200 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 46,620 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: सरकारी ठेकों में SC/ST और OBC के साथ गरीब सवर्णों को भी आरक्षण देने की तैयारी

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में खरीदारी करके मुनाफा कमाया जा सकता है. सोना फरवरी वायदा में 39,200 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे में 39,350 रुपये का स्टॉपलॉस और 38,850 रुपये का लक्ष्य रखना होगा. वहीं चांदी मार्च वायदा में भी आज 47,000 रुपये के भाव पर बिकवाली फायदे का सौदा साबित हो सकती है. चांदी मार्च वायदा में आज के लिए 47,250 रुपये का स्टॉपलॉस और 46,700 रुपये का लक्ष्य रखना चाहिए.

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)