Gold Rate Today 28 Jan 2020: कोरोना वायरस ने सोने-चांदी को भी जकड़ा, उछल सकते हैं भाव

Gold Rate Today 28th Jan 2020: सोमवार को विदेशी बाजार में सोना 3 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया. शेयर बाजारों में भारी गिरावट की वजह से भी सोने-चांदी को सपोर्ट मिल रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Gold Rate Today 28 Jan 2020: कोरोना वायरस ने सोने-चांदी को भी जकड़ा, उछल सकते हैं भाव

Gold Silver Rate Today 28th Jan 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Gold Silver Rate Today 28th Jan 2020: चीन के बाद अन्य देशों में भी फैल रहे कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है. चीन में जहां वायरस की वजह से सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है. वहीं अन्य देश भी एहतियात बरत रहे हैं. इन सबके बीच सोने और चांदी में सुरक्षित निवेश मांग बढ़ गई है. सोमवार को विदेशी बाजार में सोना 3 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Budget 2020: बजट से जुड़े कठिन शब्दों को बेहद आसान भाषा में यहां समझें

दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट की वजह से भी सोने और चांदी को सपोर्ट मिल रहा है. बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से चीन में अबतक 81 मौतें हो चुकी हैं और वहां 2,800 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा 10 से अधिक देशों में यह वायरस अपने पैर पसार चुका है, जिसमें अमेरिका, फ्रांस और भारत भी शामिल है. आज यानि मंगलवार (28 जनवरी 2020) के कारोबार में सोने-चांदी में किस तरह की रणनीति बनानी चाहिए. आइये बुलियन के मार्केट पर देश के दिग्गज जानकारों का नजरिया जान लेते हैं.

सोने-चांदी पर देश के बड़े जानकारों का नजरिया

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना फरवरी वायदा में 40,350
रुपये के भाव पर खरीदारी से मुनाफा कमाया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 40,700 रुपये का लक्ष्य और 40,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. दूसरी ओर चांदी मार्च वायदा में 47,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,800 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 46,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना फरवरी वायदा में 40,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 40,550 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इंट्राडे में सोने में 40,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी मार्च वायदा में 47,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,000 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. चांदी के इस सौदे के लिए 46,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Budget 2020: निर्मला सीतारमण से रियल एस्टेट सेक्टर ने की मांग, डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स में मिले राहत

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना फरवरी वायदा में 40,900 रुपये के लक्ष्य के लिए 40,500 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 40,250 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. वहीं दूसरी ओर चांदी मार्च वायदा में 47,000 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 47,800 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 46,650 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Budget 2020: बजट में बॉन्ड में निवेश करने वाली सेविंग स्कीम में टैक्स छूट चाहते हैं म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds)

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Source : News Nation Bureau

Mcx Gold Silver Trading Call Gold Price Today MCX Gold Free Trading Tips Mcx Gold Silver Trading Outlook Gold Rate Today
      
Advertisment