Gold Rate Today 14 Nov 2019: इंट्राडे में सोने-चांदी में तेजी आएगी या मंदी, एक्सपर्ट्स से जानें बेहतरीन टिप्स

Gold Rate Today 14 Nov 2019: बीते सत्र में MCX पर इंट्राडे में सोने ने 38,148 रुपये और चांदी ने 44,725 रुपये की ऊंचाई को छू लिया.

Gold Rate Today 14 Nov 2019: बीते सत्र में MCX पर इंट्राडे में सोने ने 38,148 रुपये और चांदी ने 44,725 रुपये की ऊंचाई को छू लिया.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Gold Rate Today 14 Nov 2019: इंट्राडे में सोने-चांदी में तेजी आएगी या मंदी, एक्सपर्ट्स से जानें बेहतरीन टिप्स

Gold Silver Rate Today 14 Nov 2019( Photo Credit : फाइल फोटो)

Gold Silver Rate Today 14 Nov 2019: बीते सत्र में सोने-चांदी में मजबूती देखी गई. विदेशी बीजार में स्पॉट सोने (Spot Gold Rate) में 1,450 डॉलर प्रति औंस का सपोर्ट और 1,466 डॉलर प्रति औंस का रेसिस्टेंस देखने को मिला. वहीं चांदी में 16.60 डॉलर प्रति औंस का सपोर्ट और 17 डॉलर प्रति औंस का रेसिस्टेंस रहा. अमेरिका में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स में सुधार की वजह से शाम के सत्र में सोने की कीमतों में ज्यादा तेजी नहीं दर्ज की गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today 14 Nov: पेट्रोल के रेट में भारी बढ़ोतरी, डीजल में कोई बदलाव नहीं

हालांकि घरेलू बाजार में रुपये में कमजोरी से सोने-चांदी को सपोर्ट मिला. बीते सत्र में MCX पर इंट्राडे में सोने ने 38,148 रुपये और चांदी ने 44,725 रुपये की ऊंचाई को छू लिया. आज के कारोबार में सोने-चांदी (Today Gold News) में ट्रेडिंग को लेकर क्या रणनीति बनानी चाहिए. आइये देश के बड़े दिग्गज जानकारों का नजरिया जान लेते हैं.

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश (IndiaNivesh) के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक आज के कारोबार में सोने-चांदी में तेजी की संभावना है. उनका कहना है कि MCX पर सोना 37,800 रुपये और चांदी 44,000 रुपये के स्तर को होल्ड कर सकता है. उनका कहना है कि सोने में 37,950 रुपये के स्तर तक आई कोई भी गिरावट खरीदारी का मौका है. इस सौदे के लिए ट्रेडर्स को 37,800 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 38,200-38,330 रुपये रखा जा सकता है. चांदी में भी 44,400 रुपये तक आई कोई भी गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए. इस सौदे में 44,000 रुपये स्टॉपलॉस और लक्ष्य 44,800-45,000 रुपये रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: बैंक बोर्ड ब्यूरो (Banks Board Bureau-BBB) ने 3 सरकारी बैंकों के प्रमुखों के लिए नामों की सिफारिश की

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 37,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,100 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 38,350 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में 44,700 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 44,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 45,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट (Metropolitan Museum of Art) की ट्रस्टी चुनी गईं नीता अंबानी (Nita Ambani)

आनंद राठी (Anand Rathi) के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी (Jigar Trivedi) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना दिसंबर वायदा 38,100 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 38,020 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. इस सौदे में 38,260 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 44,850 रुपये के लक्ष्य के लिए 44,550 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 44,350 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Employees Provident Fund Organisation: कर्मचारियों के जीवन बीमा (Life Insurance) के लिए EPFO ले सकता है बड़ा फैसला

कार्वी कॉमट्रेड (Karvy Comtrade) के हेड रिसर्च वीरेश हीरेमथ के मुताबिक MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 38,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,050 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. इस सौदे के लिए 37,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में 45,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 44,450 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 44,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

एसएमसी कॉमट्रेड (SMC Comtrade) की असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट वंदना भारती (Vandana Bharti) के मुताबिक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोना दिसंबर वायदा में खरीदारी करके मुनाफा कमाया जा सकता है. उनका कहना है कि सोना दिसंबर वायदा में 38,050 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे में 38,350 रुपये का लक्ष्य हासिल हो सकता है. वहीं इसके लिए 37,850 रुपये का स्टॉपलॉस भी लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने चालू वित्त वर्ष के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान घटाया

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Gold Price Today Gold Rate Today MCX Gold Silver Free Tips Mcx Gold Silver Trading Outlook Mcx Gold Silver Trading Call
      
Advertisment