/newsnation/media/media_files/2025/03/03/T7dnefbM7EnETW4Kn5sX.jpg)
सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव Photograph: (Freepic)
Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में उछाल जारी है. बुधवार को भी सर्राफा बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इस दौरान सोने की कीमतों में तेजी तो चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली. बुधवार को सोना 160 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया. जबकि चांदी का भाव 230 रुपये कम हो गए. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 97,497 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गईं. जबकि 24 कैरेट गोल्ड 106,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी का भाव 124,200 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने-चांदी का भाव
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर बुधवार सुबह सोने की कीमत 218 रुपये यानी 0.21 प्रतिशत गिरावट के साथ 106,010 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड करती दिखीं. वहीं चांदी का भाव यहां 103 रुपये यानी 0.08 प्रतिशत टूटकर 124,427 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया.
यूएस कॉमेक्स पर धातुओं के दाम
उधर विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोना 6.00 डॉलर यानी 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,598.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 0.19 डॉलर यानी 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 41.27 डॉलर प्रति औंस हो गई है.
देश के प्रमुख महानगरों में सोने-चांदी की कीमत
राजधानी दिल्ली में सोना (22 कैरेट) 97,176 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव यहां 106,010 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 123,750 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं. मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 97,341 तो 24 कैरेट सोने का भाव 106,190 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. चांदी की मुंबई में 123,960 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई है.
कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 97,213 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 106,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. जबकि चांदी कीमत यहां 123,800 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. उधर चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड 97,625 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 106,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं. वहीं चांदी का भाव यहां 124,320 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: टैरिफ वॉर के बीच पीयूष गोयल का बड़ा बयान- अमेरिका के साथ नवंबर तक ट्रेड डील होने की उम्मीद
ये भी पढ़ें: मुंबई में ग्लोबल मैरीटाइम सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे PM मोदी, जानें कब होगा आयोजन