Gold and Silver Prices Today: शादियों के सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिलता है. लेकिन फिलहाल भारतीय सर्राफा बाजार में दोनों धातुओं की कीमतों में लगातार गिरावट हो रही है. ऐसे में अगर आपको भी सोने या चांदी के जेवर बनवाने हैं तो इस मौके को गलती से भी न गंवाएं क्योंकि आने वाले दिनों में सोना और चांदी महंगा हो सकती है. इस बीच पिछले तीन दिनों में सोने 1000 रुपये तो चांदी 1200 रुपये से भी ज्यादा सस्ती हुई है.
ये भी पढ़ें: India Canada Row: अमेरिका में जयशंकर ने कनाडा को दिखाया आईना, बोले- ये है असल विवाद की जड़
तो देर मत कीजिए और आज ही सोने-चांदी के गहने बनवा लीजिए. क्योंकि, सर्राफा बाजार में फिलहाल, 22 कैरेट सोने का भाव 52,800 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 57,600 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी का भाव 69,900 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोना 57,575 रुपये प्रति दस ग्राम तो चांदी 69,870 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेंड कर रही है.
देश के चारों महानगरों में ये हैं सोने-चांदी के दाम
राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट वाला सोना 52,608 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है, जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 57,390 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी का भाव 69,650 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. उधर मुंबई में सोना (22 कैरेट) 52,699 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 57,490 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 69,770 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.
ये भी पढ़ें: PM Modi: कल तेलंगाना दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, 13,500 करोड़ की परियोजनाओं का देंगे तोहफा
कोलकाता में 22 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 52,635 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाला सोना 57,420 रुपये में दस ग्राम मिल रहा है. जबकि कोलकाता में चांदी की कीमत 69,680 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. चेन्नई सोना (22 कैरेट) 52,850 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 57,660 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है. वहीं चांदी का भाव यहां 69,970 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
HIGHLIGHTS
- सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी
- 57,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हुए सोने के दाम
- 69,870 रुपये प्रति किग्रा हुआ चांदी का भाव
Source : News Nation Bureau