/newsnation/media/media_files/2025/03/03/T7dnefbM7EnETW4Kn5sX.jpg)
आज भी बदले सोने-चांदी के दाम Photograph: (Freepic)
Gold Price Today: शादियों के सीजन में सर्राफा बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज भी बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. मंगलवार (9 दिसंबर) को सुबह सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. जबकि चांदी के दाम में मामूली उछाल दर्ज किया गया. इस दौरान सोना 420 रुपये सस्ता तो चांदी 190 रुपये के उछाल के साथ कारोबार करती दिखी. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 118,828 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गईं. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 129,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी का भाव 181,590 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
विदेशी बाजार और एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमत
बुलियंस डॉट को डॉट इन वेबसाइट पर अपडेट हुईं सोने-चांदी की कीमतों के मुताबिक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फिलहाल सोना 462 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 129,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी का भाव 69 रुपये या 0.04 फीसदी तेजी के साथ 181,811 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेड कर रहा है. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 2.70 डॉलर या 0.06 प्रतिशत गिरकर 4,215 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. जबकि चांदी का भाव 0.23 डॉलर यानी 0.39 प्रतिशत टूटकर 58.63 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.
दिल्ली-मुंबई समेत प्रमुख महानगरों में दाम
दिल्ली में गिरावट के बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 118,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई हैं. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 129,120 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी का भाव 180,540 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. मायानगरी मुंबई में सोना (22 कैरेट) 118,562 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. जबकि 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 129,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं.
वहीं चांदी का भाव 180,860 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई हैं. कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 118,406 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 129,170 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई हैं. जबकि चांदी का भाव 180,620 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 118,910 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 129,720 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं चांदी 181,380 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी, जानें आपके शहर में अब क्या हैं तेल के रेट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us