Gold Price Today: कमजोर मांग के चलते सटोरियों के मुनाफावसूली के बीच वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 304 रुपये गिरकर 37,962 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर महीने में डिलिवरी वाला सोना 304 रुपये यानी 0.79 प्रतिशत गिरकर 37,962 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इसमें 2,928 लॉट का कारोबार हुआ था. इसी प्रकार , फरवरी में डिलिवरी वाला सोना 326 रुपये टूटकर 37,961 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इसमें 210 लॉट का कारोबार हुआ.
यह भी पढ़ें: बीज विधेयक 2019: नकली बीज बेचने पर 1 साल जेल, 5 लाख तक जुर्माना
इंट्राडे में सोना लुढ़ककर 37,600 रुपये तक आ सकता है: एंजेल ब्रोकिंग
विश्लेषकों ने कहा कि मुनाफावसूली के लिए प्रतिभागियों की ओर से सौदे घटाने से वायदा कारोबार में सोने के भाव में नरमी आई. न्यूयॉर्क में सोना 0.56 प्रतिशत गिरकर 1,465.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा. एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 37,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,000 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 38,250 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. (इनपुट भाषा)