Gold Price Today 30 Aug: गुरुवार को घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) शुरुआती कारोबार में सोने ने नया ऐतिहासिक स्तर बना दिया था. MCX पर सोने ने जहां 39,425 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया. वहीं चांदी भी 47,440 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली, रुपये में कमजोरी, भारत-पाकिस्तान में तनाव और हॉन्गकॉन्ग में तनाव से बुलियन (Gold-Silver) की कीमतों में उछाल देखने को मिला था.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: डीजल की कीमतों में आई गिरावट, दिल्ली, मुंबई में ये हैं रेट
जानकारों का कहना है कि चीन की ओर से अमेरिका के साथ कारोबारी बातचीत को लेकर दिए गए सकारात्मक संकेत के बाद दुनियाभर शेयर बाजारों में रिकवरी देखने को मिली. इसके अलावा डॉलर इंडेक्स और रुपया भी अपने निचले स्तर से रिकवर हो गया. यही वजह थी कि गुरुवार को दोपहर के बाद के सत्र में सोने और चांदी की कीमतों में मुनाफावसूली देखने को मिली थी. सोना अपने ऐतिहासिक स्तर 39,425 रुपये से लुढ़ककर 38,675 रुपये के स्तर तक आ गया. वहीं चांदी भी 47,440 रुपये की ऊंचाई से वापस गिरकर 45,901 रुपये के निचले स्तर तक आ गई. जानकारों का कहना है कि आज के कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव की आशंका है. ऐसे में वायदा बाजार में ट्रेडिंग को लेकर क्या रणनीति बनाएं. आइये जान लेते हैं.
आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय
इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में भारी उतार-चढ़ाव की आशंका है. उनका कहना है कि सोना अक्टूबर वायदा में 38,600 रुपये का बेहद अहम सपोर्ट है और अगर यह सपोर्ट टूटता है तो भाव लुढ़ककर 38,300 रुपये के स्तर तक आ सकता है. सोने में फिलहाल 39,050 रुपये का रेसिस्टेंस है. वहीं चांदी में 45,800 रुपये का महत्वपूर्ण सपोर्ट है और अगर यह इंट्राडे में टूटता है तो भाव 45,000 रुपये तक आ सकता है. चांदी में 46,500 रुपये का रेसिस्टेंस है.
यह भी पढ़ें: एयर इंडिया के निजीकरण को लेकर सरकार तैयार, एविएशन मिनिस्टर हरदीप पुरी का बड़ा बयान
तरूणसत्संगीडॉटकॉम के प्रमुख तरुण सत्संगी के मुताबिक मौजूदा स्तर पर सोने में बिकवाली का मौका बन रहा है. उनका कहना है कि आज के कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 39,100 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे के लिए 39,300 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 38,600 रुपये लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: एंप्लाई प्रॉविडेंट फंड (EPF) के इस नियम में बदलाव से आपके हाथ में आएगी ज्यादा सैलरी
एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोने और चांदी में करेक्शन आने पर खरीदारी की जा सकती है. उनका कहना है कि सोना अक्टूबर वायदा में 38,700 रुपये के भाव पर खरीदारी करके मुनाफा कमाया जा सकता है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 38,500 रुपये और लक्ष्य 39,200 रुपये रखना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 46,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,100 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 45,700 रुपये रखना चाहिए.
आनंद राठी के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 38,800 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे में स्टॉपलॉस 38,950 रुपये और लक्ष्य 38,550 रुपये रखना चाहिए. चांदी में भी 46,200 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. इस सौदे में स्टॉपलॉस 46,400 रुपये और लक्ष्य 45,500 रुपये रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: इस मामले में तो पाकिस्तान ने भारत को मीलों पीछे छोड़ दिया, फिर भी मचा हाहाकार
मोतीलाल ओसवाल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में गिरावट की आशंका है. उनका कहना है कि आज के कारोबार में सोने और चांदी में बिकवाली से फायदा मिल सकता है. सोना अक्टूबर वायदा में 38,950 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 38,600 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 39,150 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. वहीं दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 46,700 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. चांदी में स्टॉपलॉस 47,050 रुपये और लक्ष्य 46,000 रुपये का लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार की इस घोषणा से गन्ना किसानों को होगा बड़ा फायदा
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)