Advertisment

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में मामूली बढ़त, जानें आपके शहर में क्या हैं रेट

Gold and Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में तेजी बनी हुई है. शादियों के सीजन में हर साल की तरह इस साल भी सोना और चांदी लगातार महंगा हो रहा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold Price

Gold Price Today ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Gold and Silver Price Today: शादियों के सीजन में भारतीय सर्राफा बाजार में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. सोमवार को सर्राफा बाजार गुरु पर्व के चलते बंद है लेकिन इससे पहले सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला देखने को मिला. पिछले सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों जबरदस्त तेजी देखी गई. इस दौरान सोने की कीमत में 600 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई तो वहीं चांदी का भाव 740 रुपये बढ़ गया. फिलहाल 22 कैरेट वाले गोल्ड का भाव देश में 56,540 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 61,680 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 74,290 रुपये प्रति किग्रा बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: PM Modi in Tirumala: पीएम मोदी ने तिरुपति बालाजी मंदिर में की पूजा, 140 करोड़ देशवासियों के लिए की प्रार्थना, देखें तस्वीरें

एमसीएक्स पर सोने-चांदी का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 0.49 फीसदी यानी 298 रुपये की बढ़त के साथ 61,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी 1.40 प्रतिशत यानी 1,017  रुपये की बढ़त के साथ 73,915 रुपये प्रति किग्रा पर व्यापार कर रही है. उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर आज सोना 0.53 फीसदी यानी 10.70 डॉलर प्रति औंस की बढ़त के साथ 2013.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 1.52 प्रतिशत यानी 0.37 डॉलर चढ़कर 24.71 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Winter Session Of Parliament: संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से होगा शुरू, जानें कब तक चलेगा

देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की कीमत

राजधानी दिल्ली में फिलहाल सोना (22 कैरेट) 56,338 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 61,460 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 74,030 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट वाला गोल्ड 56,439 तो 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 61,570 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रही है. वहीं चांदी का भाव यहां 74,150 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेंड कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Collapse: सुरंग के ऊपर से ड्रिलिंग जारी, मजदूरों तक पहुंचने में लग सकते हैं इतने दिन

जबकि कोलकाता में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 56,366 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 61,490 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है. जबकि चांदी की कीमत 74,050 रुपये प्रति किग्रा में बिक रहा है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 56,604 तो 24 कैरेट 61,750 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 73,370 रुपये प्रति किग्रा पहुंच गई है. 

अन्य शहरों में सोने चांदी का भाव

शहर 22 कैरेट/10 ग्राम 24 कैरेट/10 ग्राम चांदी/किग्रा
नोएडा 56,448 61,580
74,170
पुणे 56,439 61,570 74,150
पटना 56,403 61,530 74,110
ग्वालियर 56,494 61,630 74,230
गांधीनगर 56,513 61,650 74,250

HIGHLIGHTS

  • सर्राफा बाजार में बढ़ोतरी का दौर जारी
  • लगातार महंगा हो रहा सोने और चांदी
  • सोना 61,680 तो चांदी कर रही 74,290 में कारोबार

Source : News Nation Bureau

Gold price today gold price today silver price Gold and Silver Price Today gold and silver price Gold Price Today Gold Price in Delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment