Gold Price Today: मकर संक्रांति पर चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सोने की कीमतों में भारी उछाल

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. आज भी सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. फिलहाल सोना करीब एक हजार रुपये तो चांदी 11 हजार रुपये से ज्यादा उछाल के साथ कारोबार कर रही है.

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. आज भी सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. फिलहाल सोना करीब एक हजार रुपये तो चांदी 11 हजार रुपये से ज्यादा उछाल के साथ कारोबार कर रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold Price Today 14 January 2026

सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल Photograph: (Social Media)

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं. मकर संक्रांति के अवसर पर भी भारतीय सर्राफा बाजार ने नया रिकॉर्ड बना दिया. इस दौरान चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला. इसके साथ ही सोने की कीमतें भी बढ़ गई. आज यानी बुधवार (14 जनवरी) को सोना 920 रुपये के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 11330 रुपये की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. इसके साथ ही चांदी अपने अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गई है. फिलहाल 22 कैरेट सोने की कीमत 131,661 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं तो वहीं 24 कैरेट गोल्ड का भाव 143,630 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं चांदी का भाव 286,100 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.

Advertisment

एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल

वहीं भारतीय बाजार के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने और चांदी के दाम ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे हैं. यहां सोना 826 रुपये यानी 0.58 प्रतिशत उछाल के साथ 143,067 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि चांदी का भाव 10,443 रुपये यानी 3.80 फीसदी की तेजी के साथ 285,630 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.

यूएस कॉमेक्स पर क्या हैं सोने और चांदी के दाम?

उधर विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोने का भाव 38 डॉलर यानी 0.83 प्रतिशत उछाल के साथ 4,637.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत 4.51 डॉलर यानी 5.23 फीसदी तेजी के साथ 90.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.

देश के प्रमुख शहरों में पीली और सफेद धातु का भाव

शहर22 कैरेट (₹/10 ग्राम)24 कैरेट (₹/10 ग्राम)चांदी (₹/किग्रा)
दिल्ली131,496143,450285,660
मुंबई131,725143,700286,160
कोलकाता131,551143,510285,780
चेन्नई132,110144,120286,990
नोएडा131,670143,640285,650
गुरुग्राम131,597143,560285,490
गाजियाबाद131,670143,640285,650
मेरठ131,670143,640285,650
बरेली131,679143,650286,030
लखनऊ131,670143,640285,650
कानपुर131,450143,400285,660
पटना131,386143,330285,760
भोपाल131,863143,850286,460
जयपुर131,615143,580285,530
रांची131,670143,640285,650
रायपुर131,597143,560285,840
भुवनेश्वर131,762143,740286,230
चंडीगढ़131,597143,560285,280
अहमदाबाद131,771143,750285,650
पुणे131,633143,600285,570
देहरादून131,569143,530286,750

Gold Price Today
Advertisment