खुशखबरी: सस्ता हुआ सोना, खरीदने की सोच रहे हैं तो देर न करें

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक 995 शुद्धता वाला सोना सस्ता होकर 47328 रुपये, 916 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 43571 रुपये हो गई है.

News Nation Bureau | Edited By : Satyam Dubey | Updated on: 10 Jan 2022, 07:13:17 PM
Gold Silvey Rate

Gold Silvey Rate (Photo Credit: File Photo)

नई दिल्ली:  

अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो देर मत करिए. क्योंकि सोने की कीमत में गिरावट आई है. नए साल के दूसरे कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज सोने का दाम घटा है. लेकिन चांदी के दाम में मामूली बढ़ोत्तरी दिखी है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह के वक्त 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट बीते कारोबारी दिन यानी शुक्रवार की तुलना में 65 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट साथ 47518 रुपये है. 

जबकि चांदी आज सुबह बीते कारोबारी दिन की तुलना में महंगी हुई है. 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट अब 60054 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक 995 शुद्धता वाला सोना सस्ता होकर 47328 रुपये, 916 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 43571 रुपये हो गई है. वहीं, 750 प्योरिटी वाला सोना 35639 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. 

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 7 Jan 2021: ब्याज दरें बढ़ाने के पक्ष में US Fed के ज्यादातर सदस्य, सोने-चांदी पर क्या होगा असर?

IBJA के मुताबिक, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सुबह के मुकाबले शाम के समय सोने-चांदी के भाव में मामूली बढ़त देखी गई थी. शुक्रवार को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट सुबह में 47566 रुपये था जो शाम के समय 47583 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा था.  लेकिन आ़ज सोने को दाम में गिरावट दर्ज की गई है. 

First Published : 10 Jan 2022, 07:13:17 PM