Gold Price Today: महंगा हुआ जेवर बनवाना, जानें कितने बढ़े सोने-चांदी के दाम

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में मांग बढ़ते ही सोने और चांदी के दाम एक बार फिर से चढ़ने लगे हैं. आखिरी कारोबारी सत्र में सर्राफा बाजार में भारी उछाल दर्ज किया गया.

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में मांग बढ़ते ही सोने और चांदी के दाम एक बार फिर से चढ़ने लगे हैं. आखिरी कारोबारी सत्र में सर्राफा बाजार में भारी उछाल दर्ज किया गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold Price Today

Gold Price Today( Photo Credit : Social Media)

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में एक बार फिर से तेजी बनी हुई है. कारोबारी सप्ताह का आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सर्राफा बाजार भारी बढ़त के साथ बंद हुआ. कल (12 जनवरी) सुबह के मुकाबले सोने की कीमतें 200 रुपये की बढ़त के साथ बंद हुईं. जबकि चांदी की कीमत 740 रुपये बढ़कर बंद हुईं. इसके बाद 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना बढ़कर 57,411 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 62,630 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं चांदी का भाव बढ़कर 72,680 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया. इसके साथ ही देश के अन्य शहरों में भी दोनों धातुओं की कीमतों में इजाफा हो गया.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Taiwan Elections: चीन की धमकियों के बीच ताइवान में मतदान, 24 घंटों में दिखे दो जासूसी बैलून

MCX और विदेशी बाजार में सोने-चांदी की कीमत

वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने की कीमत 0.05 फीसदी यानी 28 रुपये चढ़कर 62,390 रुपये पर बंद हुईं. वहीं चांदी का भाव एमसीएक्स पर 0.13 प्रतिशत यानी 93 रुपये बढ़कर 72,573 रुपये के कारोबार के साथ क्लोज हुआ. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 1.70 यानी 34.40 डॉलर चढ़कर 2,053.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही हैं. जबकि चांदी की कीमत यहां 2.88 प्रतिशत यानी 0.66 डॉलर बढ़कर 23.36 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: Weather Update Today: अगले चार दिनों तक कड़ाके की ठंड के कांपेगी दिल्ली, इन राज्यों में चलेगी शीतलहर

देश के चार प्रमुख शहरों में सोने-चांदी का भाव

बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में सोने (22 कैरेट) की कीमत 57,209 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गई हैं. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 62,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं दिल्ली में फिलहाल चांदी की कीमत 72,430 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है. मुंबई में 22 कैरेट वाला सोना 57,310 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 62,520 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. जबकि चांदी की कीमत मायानगरी में 72,550 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Case: अरविंद केजरीवाल को ED का चौथा समन, फिर पूछताछ को बुलाया

कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 57,228 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 62,430 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत यहां 72,450 हो गई है. चेन्नई में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 57,475 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 62,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत चेन्नई में 72,760 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं.

HIGHLIGHTS

  • सोने-चांदी की कीमतों में इजाफा
  • 200 रुपये बढ़े सोने के दाम
  • 740 रुपये महंगी हुई चांदी

Source : News Nation Bureau

Delhi Gold Price Today Gold and silver price in india Gold and Silver Price Silver Price Today Gold Price Today Gold Price in Delhi
Advertisment