Gold Price Today: बजट के बाद भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. इसका असर घरेलू सर्राफा बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. सोमवार को सर्राफा बाजार लाल निशान के साथ खुला. उसके बाद सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. सोमवार सुबह सवा दस बजे सोने की कीमत 60 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार करती दिखी.
जबकि चांदी का भाव 420 रुपये गिर गया. बुलियंस वेबसाइट के मुताबिक, सोमवार सुबह 10.15 बजे 22 कैरेट सोने की कीमत 75,497 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव गिरकर 82,360 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. जबकि चांदी का भाव इस दौरान 93,130 रुपये प्रति किग्रा हो गया.
एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमतें
वहीं सोमवार सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोना और चांदी लाल निशान के साथ कारोबार करते दिखे. इस दौरान सोने की कीमत 0.02 प्रतिशत यानी 18 रुपये की गिरावट के साथ 82,286 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करती दिखीं. वहीं चांदी का भाव 0.41 फीसदी यानी 385 रुपये गिरकर 92,829 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया.
यूएस कॉमेक्स पर धातुओं का भाव
उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर भी गिरावट देखने को मिल रही है. यहां सोने 0.86 प्रतिशत यानी 24.30 डॉलर गिरकर 2,810.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 1.58 फीसदी यानी 0.51 डॉलर टूटकर 31.76 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है.
दिल्ली-मुंबई में क्या है सर्राफा बाजार का हाल?
राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 22 कैरेट सोने की कीमत 75,231 रुपये प्रति दस ग्राम तो वहीं 24 कैरेट गोल्ड का भाव 82,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार करता दिखा. वहीं चांदी का भाव यहां गिरकर 92,770 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया. मुंबई में सोने (22 कैरेट) की कीमत 75,359 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 82,210 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है.
जबकि चांदी की कीमत मायानगरी में 92,930 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं. कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 75,268 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 82,110 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई हैं. जबकि चांदी की कीमतें यहां 92,810 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई हैं. उधर चेन्नई में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 75,579 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 82,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई हैं. वहीं चांदी की कीमतें यहां 93,200 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं.