Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को भारी उछाल देखा जा रहा है. इससे पहले सर्राफा बाजार हरे निशान के साथ ओपन हुआ और दोनों धातुओं की कीमतों में तेजी देखने को मिली. शुक्रवार को सोने की कीमतों में 400 रुपये तक का इजाफा दर्ज किया गया. जबकि चांदी का भाव 440 रुपये तक बढ़ गया. इसके बाद 22 कैरेट वाला गोल्ड महंगा होकर 57,228 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 62,430 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं चांदी का भाव भारतीय सर्राफा बाजार में चढ़कर 71,940 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेंड करने लगा. वहीं देश के अन्य शहरों में भी सोने और चांदी की कीमतों में 12 जनवरी को उछाल देखने को मिला.
ये भी पढ़ें: Bank Holiday: 13 से 17 जनवरी तक रहेगा बैंकों में अवकाश, देखें छुट्टियों की लिस्ट
ये हैं एमसीएक्स पर सोने-चांदी का भाव
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फिलहाल सोने का भाव 0.67 प्रतिशत याना 413 रुपये की बढ़त के साथ 62,201 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 0.68 फीसदी यानी 488 रुपये की बढ़त के साथ 71,842 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेंड कर रहा है. उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमैक्स पर सोने का भाव 1.04 फीसदी यानी 21 डॉलर चढ़कर 2,040.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 1.43 यानी 0.33 डॉलर बढ़कर 23.03 डॉलर प्रति औंस पर व्यापार कर रही है.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir: पीएम मोदी ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले शुरु किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान, दिया ये खास संदेश
देश के प्रमुख चार शहरों में सोने-चांदी की कीमत
राजधानी दिल्ली में आज सोना (22 कैरेट) 57,026 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना यहां 62,210 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. जबकि चांदी की कीमत दिल्ली में 71,700 रुपये प्रति किग्रा पर व्यापार कर रही हैं. मुंबई में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 57,127 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 62,320 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रही है. जबकि चांदी का भाव मायानगरी में 71,820 रुपये प्रति किग्रा चल रही हैं.
ये भी पढ़ें: PM Modi Maharashtra Visit: पीएम मोदी का नासिक में रोड शो, स्वागत के लिए सड़कों पर उमड़ी भीड़
कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 57,053 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. तो 24 कैरेट वाले सोना की कीमत कोलकाता में 62,240 रुपये पर पहुंच गई हैं. वहीं चांदी की कीमत यहां 71,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं. उधर चेन्नई में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 57,292 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 62,500 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. चांदी का भाव यहां बढ़कर 72,000 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.
HIGHLIGHTS
- भारतीय सर्राफा बाजार में उछाल
- आज महंगा हुआ सोना और चांदी
- सोना 400, चांदी 440 रुपये तक हुई महंगी
Source : News Nation Bureau