Gold Price Today: चांदी ने आज फिर बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 3.50 लाख के पार निकला भाव, इतना महंगा हुआ सोना

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में हर दिन भारी उछाल देखने को मिल रहा है. आज भी सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. जिसके चलते चांदी पहली बार साढ़े तीन लाख रुपये के पार चली गई.

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में हर दिन भारी उछाल देखने को मिल रहा है. आज भी सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. जिसके चलते चांदी पहली बार साढ़े तीन लाख रुपये के पार चली गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold Price 27 January 2026

सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल Photograph: (Freepik)

Gold Price Today: सोने और चांदी के जेवर बनवाना अब आम आदमी के पहुंच से बाहर हो गया है. क्योंकि दोनों धातुओं की कीमतों में हर दिन भारी उछाल देखने को मिल रहा है. तीन दिनों छुट्टी के बाद आज (मंगलवार, 27 जनवरी) को खुले सर्राफा बाजार में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. फिलहाल सोना 2260 रुपये के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 20010 रुपये की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 145,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 159,000 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. वहीं चांदी 355,520 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है.

Advertisment

MCX पर कितने बढ़े सोने-चांदी के दाम

वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर भी सोने और चांदी के दाम उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. यहां सोना 2058 रुपये यानी 1.32 प्रतिशत उछाल के साथ 158,095 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव 17,005 रुपये यानी 5.08 प्रतिशत उछाल के साथ 351,704 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेड कर रहा है. वहीं विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोना 21.10 डॉलर यानी 0.42 प्रतिशत गिरकर 5,061.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 7.64 डॉलर यानी 6.62 प्रतिशत टूटकर 107.86 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है.

देश के प्रमुख शहरों में धातुओं का भाव

शहर22 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)24 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)चांदी (₹/किग्रा)
दिल्ली145,191158,390349,910
मुंबई145,438158,660350,510
कोलकाता145,246158,450351,730
चेन्नई145,860159,120351,530
गुरुग्राम145,402158,620350,420
नोएडा145,704158,950357,240
गाजियाबाद145,475158,700350,600
लखनऊ145,475158,700352,290
कानपुर145,475158,700350,600
बरेली145,475158,700350,600
भोपाल145,594158,830350,880
हैदराबाद145,668158,910351,070
बेंगलुरू145,558158,790350,790
देहरादून145,512158,740350,700
चंडीगढ़145,530158,760351,110
पटना145,457158,680350,920
जयपुर145,512158,740351,060
अहमदाबाद145,723158,970351,580
पुणे145,530158,760351,110

Gold Price Today
Advertisment