Gold Price Today 16 Sep: पिछले हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में भारी करेक्शन देखने को मिला. कॉमैक्स (Comex) पर स्पॉट सोने (Gold) ने 1,485 डॉलर प्रति औंस और चांदी (Silver) ने 17.40 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर को छू लिया. वहीं पिछले हफ्ते मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोने ने 37,449 रुपये और चांदी ने 45,620 रुपये के निचले स्तर को छू लिया था.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate 16 Sep: दिल्ली में 72 रुपये लीटर हो गया पेट्रोल का दाम, देखें नई लिस्ट
अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर में कमी, यूरोपीय सेंट्रल बैंक की घोषणा और बेहतर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों की वजह से बुलियन (Gold-Silver) में गिरावट दर्ज की गई थी. घरेलू बाजार की बात करें तो रुपये में आई करीब 2 फीसदी की मजबूती से सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव दर्ज किया गया था. आइये आज के कारोबार के लिए देश के बड़े दिग्गज जानकारों से उनकी राय जान लेते हैं.
आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय
इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक विदेशी बाजार में सोने में 1,474 डॉलर प्रति औंस और MCX पर 37,330 रुपये का महत्वपूर्ण सपोर्ट है. वहीं दूसरी चांदी में विदेशी बाजार में 17 डॉलर प्रति औंस और MCX पर 45,800-46,000 रुपये का बेहद मजबूत सपोर्ट है. हालांकि मनोज जैन का मानना है कि अगर अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करता है और भविष्य में भी कटौती के संकेत देता है तो सोने और चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिल सकता है. उनका कहना है कि इस हफ्ते सोना एक बार फिर विदेशी बाजार में 1,520 डॉलर प्रति औंस और MCX पर 38,050 रुपये का स्तर छू सकता है. वहीं चांदी भी इस हफ्ते 18 डॉलर प्रति औंस और MCX पर 47,500 रुपये का ऊपरी स्तर छू सकती है.
यह भी पढ़ें: सऊदी में तेल संयंत्र पर ड्रोन हमले से भारत में महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल
एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 37,500 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,200 रुपया का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सोने में स्टॉपलॉस 37,300 रुपये रखा जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 46,500 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 45,700 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. इस सौदे के लिए 45,300 रुपये स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) से घट गई कमाई, कोई बात नहीं यहां मिल रहा ज्यादा रिटर्न
ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के मुताबिक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 37,750 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 37,580 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 46,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,200 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. चांदी में स्टॉपलॉस 45,900 रुपये लगा जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Good News: होम इंश्योरेंस (Home Insurance) के जरिए करें अपने सपनों के घर की सिक्योरिटी
केडिया कमोडिटी के अजय केडिया के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 37,600 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने में स्टॉपलॉस 37,450 रुपये और लक्ष्य 37,900 रुपये रखा जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 46,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 45,750 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. चांदी में स्टॉपलॉस 45,500 रुपये रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 अक्टूबर से ये सेवाएं हो जाएंगी उम्मीद से भी ज्यादा सस्ती
आनंद राठी के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में खरीदारी का मौका है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 37,650 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने में स्टॉपलॉस 37,500 रुपये और लक्ष्य 37,900 रुपये का रखा जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 46,000 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 46,600 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 45,750 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: अब अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को लेकर दिया बड़ा बयान
तरुणसत्संगीडॉटकॉम के प्रमुख तरुण सत्संगी के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 37,100 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,750 रुपये के भाव पर बिकवाली करनी चाहिए. इस सौदे के लिए 38,050 रुपये के भाव पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, दिल्ली सरकार राशन की दुकानों से बेचेगी सस्ती प्याज (Onion)
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)