logo-image

Gold Price Today: सोना 57 रुपये हुआ महंगा, चांदी 185 रुपये टूटी

Gold Price Today: पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 49,710 रुपये प्रति 10 ग्राम था. हालांकि चांदी की कीमत 185 रुपये की गिरावट के साथ 61,351 रुपये प्रति किग्रा रह गई जो इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में 61,536 रुपये प्रति किग्रा थी.

Updated on: 23 Nov 2020, 04:31 PM

नई दिल्ली :

Gold Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने (Spot Gold Rate) का भाव सोमवार को 57 रुपये की मामूली तेजी के साथ 49,767 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 49,710 रुपये प्रति 10 ग्राम था. हालांकि चांदी की कीमत 185 रुपये की गिरावट के साथ 61,351 रुपये प्रति किग्रा रह गई जो इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में 61,536 रुपये प्रति किग्रा थी.

यह भी पढ़ें: Closing Bell: मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 195 प्वाइंट की तेजी

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1,874 डॉलर प्रति औंस हुआ
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,874 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 24.22 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लषक तपन पटेल ने कहा कि आर्थिक वृद्धि संबंधी चिंताओं तथा कनाडा सहित दुनिया के अन्य हिस्सों में नए सिरे से ‘लॉकडाउन’ लगाए जाने की वजह से सोने की कीमतों में तेजी आई.