logo-image

Gold Price Today: कोरोना के कहर से महंगा हुआ सोना, 47,000 रुपये के पार पहुंचा भाव

Gold Price Today: भारतीय वायदा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव पहली बार 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है.

Updated on: 16 Apr 2020, 02:27 PM

नई दिल्ली:

Gold Price Today: कोरोना वायरस (Coronavirus-Covid-19) के कहर के चलते दुनियाभर में गहराती मंदी (Economic Slowdown) की आशंकाओं से पीली धातु (Gold Rate Today) की निखार लगातार बढ़ती जा रही है. भारतीय वायदा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव पहली बार 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है. वैश्विक बाजार में सोने में आई जोरदार तेजी से घरेलू वयदा बाजार में सोना फिर नई उंचाई पर चला गया है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से जूझ रहे देशों के लिए खजाना खोल देगा अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)

47,000 रुपये के पार पहुंचा सोना
देशव्यापी लॉकडाउन के कारण का घरेलू हाजिर बाजार बंद है, मगर वायदा बाजार में सोना लगातार नये शिखर को छूता जा रहा है. दोपहर 13.18 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स (MCX) पर सोने के जून अनुबंध में पिछले सत्र से 318 रुपये यानी 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 47028 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव 47099 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला जोकि अब तक का सबसे उंचा स्तर है. वहीं, चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र से 124 रुपये की बढ़त के साथ 44155 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 44325 रुपये प्रति किलो तक उछला.

यह भी पढ़ें: भारत का आर्थिक कीमत पर लॉकडाउन का फैसला बुद्धिमानी भरा कदम: IMF

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के जून अनुबंध में पिछले सत्र से 17.15 डॉलर यानी 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 1757.35 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव कॉमेक्स 1760 डॉलर प्रति औंस तक उछला. वहीं, चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र से 2.01 फीसदी की तेजी के साथ 15.81 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था. कमोडिटी बाजार के जानकारों ने बताया कि कोरोना के कहर से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर छायी मंदी की आशंकाओं से सोना निवेशकों का पसंदीदा इन्वेस्टमेंट टूल यानी निवेश का उपकरण बना हुआ है। लिहाजा महंगी धातुओं के दाम में तेजी का रुख बना हुआ है.