/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/07/goldsilver-41.jpg)
Gold Rate Today 7th Nov 2019-Gold Futures Price( Photo Credit : फाइल फोटो)
Gold Price Today 7 Nov: कमजोर वैश्विक रुख के बीच प्रतिभागियों के सौदे घटाने से वायदा कारोबार (MCX) में बृहस्पतिवार को सोना 54 रुपये गिरकर 38,193 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने में डिलीवरी वाला सोना 54 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 38,193 रुपये प्रति दस ग्राम पर रह गया. इसमें 1,110 लॉट का कारोबार हुआ. इसी प्रकार, फरवरी में डिलीवरी वाला सोना 66 रुपये और 0.17 प्रतिशत घटकर 38,265 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इसमें 70 लॉट का कारोबार हुआ.
यह भी पढ़ें: क्या है आरसीईपी (RCEP) का गणित और कैसे मोदी सरकार ने चीन को दिया मुंहतोड़ जवाब
मांग में कमी से भाव लुढ़का
विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के साथ निवेशकों के सौदे घटाने से वायदा कारोबार में सोने के भाव में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.06 प्रतिशत गिरकर 1,492.20 डॉलर प्रति औंस रहा.
यह भी पढ़ें: 2012 और 2019 के बीच अंतर सिर्फ अर्थव्यवस्था की 'बदहाल' स्थिति है, RCEP पर बोले पी चिदंबरम
MCX पर चांदी की कीमतों में कमजोरी
हाजिर बाजार में कमजोर मांग से प्रतिभागियों के सौदे कम करने से चांदी बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में 12 रुपये गिरकर 46,646 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने में डिलीवरी वाली चांदी 12 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत गिरकर 46,646 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. इसमें 2,048 लॉट का कारोबार हुआ.
यह भी पढ़ें: आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने विजय माल्या को विलफुल डिफाल्टर घोषित किया
इसी प्रकार मार्च महीने में डिलीवरी वाली चांदी 27 रुपये यानी 0.06 प्रतिशत कमजोर होकर 46,290 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. इसमें 64 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों के मौजूदा उच्च स्तर पर मुनाफावसूली करने के लिए सौदे घटाने से वायदा कारोबार में चांदी के भाव में कमी आई. इस बीच , न्यूयॉर्क में चांदी 17.60 डॉलर प्रति औंस के पूर्वस्तर पर रही.