/newsnation/media/media_files/2025/10/29/gold-price-today-2025-10-29-08-34-03.jpg)
सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी Photograph: (Social Media)
Gold Price Today: त्योहारों के बाद सर्राफा बाजार के मिजाज काफी बदल गया है. जिसके चलते बाजार में हर दिन गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार को भी सर्राफा बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. इसके बाद सोने के दाम 1.20 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गए. जबकि चांदी का भाव 1.45 लाख रुपये प्रति किग्रा से भी ज्यादा टूट गया. फिलहाल देश में 22 कैरेट सोने की कीमत 109,936 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव टूटकर 119,930 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. जबकि चांदी का भाव 144,650 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
विदेशी बाजार और MCX पर सोने-चांदी की कीमत
उधर विदेशी बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. विदेशी बाजार याना यूएस कॉमेक्स पर फिलहाल सोने के दाम 1.90 डॉलर यानी 0.05 प्रतिशत गिरकर 3,981.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे हैं. जबकि चांदी की कीमत 0.11 डॉलर यानी 0.23 प्रतिशत उछाल के साथ 47.44 डॉलर प्रति औंस चल रही है. वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव मंगलवार को 1,352 रुपये यानी 1.12 प्रतिशत टूटकर 119,605 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. जबकि चांदी की कीमत 888 रुपये यानी 0.62 प्रतिशत उछाल के साथ 144,255 रुपये प्रति किग्रा पर क्लोज हुईं.
देश के प्रमुख शहरों में धातुओं के दाम
अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां 22 कैरेट सोने के दाम 109,551 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड 119,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की दिल्ली में 144,130 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 109,734 रुपये प्रति दस ग्राम जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 119,710 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. तो चांदी की कीमत टूटकर 144,380 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई हैं.
कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड 109,588 और 24 कैरेट सोने की कीमत 119,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई हैं. जबकि चांदी का भाव 144,190 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 110,055 और 24 कैरेट गोल्ड 120,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत 144,800 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं.
ये भी पढ़ें: Brazil: रियो डी जेनेरियो में ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 4 पुलिस अधिकारियों समेत 64 लोगों की मौत
ये भी पढ़ें: Cloud Seeding: क्लाउड सीडिंग का दिल्ली के कुछ इलाकों में दिखा असर, PM 2.5 और पीएम 10 में आई मामूली कमी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us