logo-image

Gold Price Today: सोने की कीमतों में आज तेजी रहेगी या मंदी, जानें एक्सपर्ट की राय

Gold Price Today: विदेशी बाजार में सोने और चांदी में फिलहाल लाल निशान में कारोबार हो रहा है. ऐसे में घरेलू वायदा बाजार में उसका असर दिख सकता है.

Updated on: 23 Jul 2019, 08:15 AM

नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Outlook 23 July: आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी में किस तरह का कारोबार होगा. आज के कारोबार में बुलियन में खरीदारी करें या बिकवाली. बता दें कि विदेशी बाजार में सोने और चांदी में फिलहाल लाल निशान में कारोबार हो रहा है. ऐसे में घरेलू वायदा बाजार में उसका असर दिख सकता है. सोने और चांदी पर बाजार के दिग्गजों की क्या राय है, आइये जान लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 23 July: दिल्ली और मुंबई में महंगा हो गया पेट्रोल, जानिए नए भाव

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक अमेरिकी डॉलर में मजबूती ने सोमवार को विदेशी बाजार में सोने की कीमतों में ज्यादा तेजी को लगाम दिया. उनका कहना है कि आज के कारोबार में सोने में 34,900-35,250 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकते हैं. ट्रेडर्स सोने में निचले भाव पर खरीदारी या ऊपरी भाव पर बिकवाली का ट्रेड कर सकते हैं.

वहीं दूसरी ओर चांदी ने फिर से 41 हजार रुपये का ऊपरी स्तर तोड़ दिया है. चांदी में 41,500 रुपये का मजबूत रेसिस्टेंस है और उसके टूटने के बाद ही आगे तेजी के आसार दिख रहे हैं. फिलहाल आज के कारोबार में चांदी में 40,800 रुपये का सपोर्ट और 41,500 रुपये का रेसिस्टेंस है. चांदी आज के कारोबार में मजबूत दायरे में करती हुई दिख सकती है.

यह भी पढ़ें: भारत सरकार ने लिया बड़ा फैसला, देश में क्रिप्टो करेंसी पर लगेगा बैन

केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि आज के कारोबार में सोने और चांदी में खरीदारी फायदेमंद रहेगी. उनका कहना है कि MCX पर सोना अगस्त वायदा में 35,000 रुपये के भाव पर खरीदारी करनी चाहिए. इस सौदे के लिए 34,850 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 35,350 रुपये रखना चाहिए. चांदी सितंबर वायदा में 41,560 के लक्ष्य के लिए 41,000 रुपये पर खरीदारी करें. चांदी में स्टॉपलॉस 40,700 रुपये रखें.

यह भी पढ़ें: शाओमी ने फार्च्यून ग्लोबल 500 की लिस्ट में हुई शामिल, सबसे युवा कंपनी बनी

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोना अगस्त वायदा में 35,000 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद साबित हो सकती है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 34,800 रुपये और लक्ष्य 35,400 रुपये रखना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में भी 41,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 41,000 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 40,650 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: 5 हजार रुपये में खोल सकते हैं Post Office, होगी लाखों रुपये की कमाई

ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के मुताबिक आज के कारोबार में सोना अगस्त वायदा में 35,100 रुपये के भाव पर बिकवाली करें. सोने में स्टॉपलॉस 35,220 रुपये और लक्ष्य 34,930 रुपये रखना चाहिए. वहीं चांदी सितंबर वायदा में 40,800 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 40,450 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 41,150 रुपये का स्टॉपलॉस जरूर लगाएं.

यह भी पढ़ें: ज्यादा पैसे बैंक में जमा करने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, सरकार लेने जा रही है बड़ा फैसला

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)