Gold Price Today: घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में जबरदस्त उछाल बना हुआ है. जहां सोने की कीमतें पहली बार 86 हजार के पार निकल गई हैं. वहीं चांदी का भाव एक बार फिर से एक लाख के पास पहुंचने वाला है. शुक्रवार दोपहर सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 430 रुपये के उछाल के साथ कारोबार करती दिखीं.
वहीं चांदी का भाव 2240 रुपये की तेजी के साथ ट्रेंड करता दिखा. बता दें कि शादियों के सीजन में सर्राफा बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. जिसके चलते 22 कैरेट गोल्ड का भाव बढ़कर 79,154 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि 24 कैरेट गोल्ड 86,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी का भाव 97,900 प्रति किग्रा पर पहुंच गई.
एमसीएक्स पर सोने-चांदी का भाव
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोना 0.45 प्रतिशत यानी 386 रुपये की तेजी के साथ 86,195 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार करता दिखा. जबकि चांदी का भाव यहां 2.37 फीसदी यानी 2257 रुपये की तेजी के साथ 97,490 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेंड करता नजर आया.
विदेशी बाजार में धातुओं की कीमत
वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर शुक्रवार को सोना 0.45 फीसदी यानी 13.20 डॉलर उछाल के साथ 2,958.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का भाव यहां 3.54 प्रतिशत यानी 1.16 डॉलर की तेजी के साथ 33.89 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
देश के प्रमुख शहरों में सोने और चांदी के दाम
राजधानी दिल्ली में सोना (22 कैरेट) 78,916 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 86,090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 97,670 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. उधर मुंबई में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 79,053 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 86,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमतें यहां 97,840 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं.
कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 78,953 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 86,130 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 97,810 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 79,283 तो 24 कैरेट सोने की कीमतें 86,490 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई हैं. वहीं चांदी का भाव चेन्नई में 98,220 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.