/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/28/gold-price-76.jpg)
Gold Price Today( Photo Credit : Social Media)
Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में इस सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भी गिरावट का दौर जारी है. इससे पहले सोमवार को भी भारतीय सर्राफा बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. बावजूद इसके सोने और चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं. मंगलवार दोपहर ढाई बजे सर्राफा बाजार में सोना 170 और चांदी 460 रुपये गिरकर कारोबार करती दिखाई दी. इसके बाद 22 कैरेट गोल्ड का भाव 66,174 और 24 कैरेट सोने की कीमत 72,190 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करती नजर आईं. जबकि चांदी का भाव 94,400 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: 'जेएमएम और कांग्रेस झारखंड को हर तरह से लूट रहे हैं', दुमका में बोले PM मोदी
एमसीएक्स और विदेशी बाजार में धातुओं के दाम
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 0.25 प्रतिशत यानी 179 रुपये गिरकर 71,830 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 0.49 फीसदी यानी 459 रुपये गिरकर 94,149 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.42 प्रतिशत यानी 9.75 डॉलर चढ़कर 2,344.20 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं चांदी की कीमत यहां 3.75 प्रतिशत यानी 1.14 डॉलर के इजाफे के बाद 31.64 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update: उत्तर भारत को कब मिलेगी गर्मी से राहत? IMD ने बताया केरल में कब दस्तक देगा मानसून
देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी का भाव
राजधानी दिल्ली में मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे 22 कैरेट वाले सोने के दाम 65,936 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 71,930 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 94,060 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 66,046 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 72,050 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. जबकि चांदी का भाव 94,230 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: PM Modi On News Nation: प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का फाइनल इंटरव्यू, न्यूज नेशन पर आज शाम 6:58 बजे
वहीं कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 65,954 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 71,950 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 94,210 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेंड कर रहा है. उधर चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 66,257 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 72,280 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रही है. जबकि चांदी का भाव यहां 94,650 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
Source : News Nation Bureau