Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में उथल-पुथल जारी है, गुरुवार को जहां बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला तो वहीं कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को सर्राफा बाजार एक बार फिर से गिर गया. सुबह में बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली. लेकिन दोपहर दो बजे तक बाजार गिर गया. इस दौरान सोने की कीमतों में 130 रुपये की गिरावट हुई तो वहीं चांदी के दाम 200 रुपये गिर गए. इसके बाद 22 कैरेट वाला गोल्ड 57,374 और 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 62,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गईं. वहीं चांदी की कीमत टूटकर 71,110 रुपये प्रति किग्रा हो गई. देश के लगभग सभी शहरों में दोनों धातुओं की कीमतों में इतनी ही गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices Today: महीने के पहले दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानें कितने बढ़े दाम
मल्टी कमोडिटी पर सोने-चांदी का भाव
अगर बात करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने की कीमतों के बारे में तो यहां सोना 0.24 प्रतिशत यानी 151 रुपये की गिरावट के साथ 62,416 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.30 फीसदी यानी 214 रुपये गिरकर 71,065 रुपये पर ट्रेंड कर रही है. उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.29 प्रतिशत यानी 5.90 डॉलर की गिरावट के साथ 2,048.80 डॉलर प्रति औंस चल रहा है. जबकि चांदी 0.61 प्रतिशत यानी 0.14 डॉलर गिरकर 22.75 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है.
ये भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 73500, निफ्टी 22300 के पार
देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की कीमत
राजधानी दिल्ली में आज सोना 140 रुपये सस्ता हुआ है. अब यहां 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 57,163 और 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 62,360 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 260 रुपये गिरकर 70,800 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. मुंबई में सोने की कीमत 140 और चांदी के दाम 260 रुपये कम हुए हैं. अब यहां 22 कैरेट गोल्ड 57,264 और 24 कैरेट सोने की कीमत 62,470 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. जबकि चांदी 70,920 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई है.
ये भी पढ़ें: LPG Price Hike: महीने के पहले ही दिन महंगा हुआ LPG सिलेंडर, जानें कितने बढ़े दाम
कोलकाता में 22 कैरेट सोना 57,191 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव यहां 62,390 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. चांदी की कीमत कोलकाता में 70,830 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई हैं. चेन्नई में 22 कैरेट शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत 57,429 और 24 कैरेट सोना 62,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 71,130 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही हैं.
Source : News Nation Bureau