/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/16/gold-price-today-84.jpg)
Gold Price Today( Photo Credit : Social Media)
Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में जहां सोमवार को गिरावट देखने को मिली तो वहीं अब बाजार में आज उछाल बना हुआ है. जिसके दम पर सोना 74 हजार के पास पहुंच गया है और चांदी उछलकर 93 हजार प्रति किग्रा से ऊपर निकल गई है. फिलहाल सोने की कीमत में 180 रुपये प्रति दस ग्राम तो चांदी का भाव 290 रुपये प्रति किग्रा बढ़कर कारोबार कर रहा है. इसके बाद 22 कैरेट वाले सोने का भाव 67,806 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 73,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत 93,070 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
ये भी पढ़ें: Budget 2024: मोदी सरकार चलेगी 'ब्रम्हास्त्र'? लोगों की होगी बल्ले-बल्ले, जानिए किन मुद्दों पर रहेगा जबरदस्त फोकस!
एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमत
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी आज सोने और चांदी की कीमतों में उछाल बना हुआ है. फिलहाल एमसीए्क्स पर सोने का भाव 0.26 प्रतिशत यानी 194 रुपये के उछाल के साथ 73,665 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 0.41 फीसदी यानी 381 रुपये चढ़कर 92,953 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.
यूएस कॉमेक्स पर धातुओं का भाव
वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर भी आज धातुओं की कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है. यहां सोने का भाव 0.36 प्रतिशत यानी 8.80 डॉलर चढ़कर 2437.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.22 फीसदी यानी 0.07 डॉलर चढ़कर 31.01 डॉलर प्रति औंस हो गया है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के डोडा में मुठभेड़, सेना के एक अधिकारी समेत 5 जवान शहीद, कश्मीर टाइगर्स ने ली जिम्मेदारी
देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के दाम
राजधानी दिल्ली में आज सोने का भाव 190 रुपये बढ़कर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी के दाम में 250 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. यहां सोना (22 कैरेट) 67,577 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 73,720 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 92,730 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. मुंबई में सोने का भाव 67,696 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 73,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Bihar: विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या, दरभंगा स्थित घर में मिला जीतन सहनी का शव
जबकि चांदी की कीमत यहां 92,930 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड 67,613 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 73,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 92,810 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. जबकि चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 67,898 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 74,070 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत 93,170 रुपये प्रति किग्रा चल रही है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us