Gold Price Today: आज के लिए जारी हो गए सोना-चांदी के रेट, पढ़ें पूरी खबर

Gold Silver Rate Today 9 Jan 2020: कमजोर हाजिर मांग से प्रतिभागियों के सौदे घटाने से वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोने-चांदी में गिरावट दर्ज की गई.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Gold Price Today: आज के लिए जारी हो गए सोना-चांदी के रेट, पढ़ें पूरी खबर

Gold Silver Rate Today 9 Jan 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Gold Silver Rate Today 9 Jan 2020: कमजोर वैश्विक रुख के बीच प्रतिभागियों के सौदे घटाने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में सोना 450 रुपये फिसलकर 39,660 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलीवरी वाला सोना 450 रुपये यानी 1.12 प्रतिशत गिरकर 39,660 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इसमें 5,093 लॉट का कारोबार हुआ.

Advertisment

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, मलेशिया से रिफाइंड पाम तेल इंपोर्ट पर लगी रोक

इसी प्रकार , अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 472 रुपये यानी 1.17 प्रतिशत लुढ़क कर 39,840 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा. इसमें 603 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के साथ निवेशकों के सौदे घटाने से वायदा कारोबार में कीमती धातु के दाम में गिरावट रही। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.49 प्रतिशत गिरकर 1,552.50 डॉलर प्रति औंस रहा.

यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस (Insurance) लेने जा रहे हैं तो इन पांच बातों का जरूर ख्याल रखें

चांदी 600 रुपये से ज्यादा टूटी
कमजोर हाजिर मांग से प्रतिभागियों के सौदे घटाने से वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को चांदी 618 रुपये टूट कर 46,773 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मार्च महीने में डिलीवरी वाली चांदी 618 रुपये यानी 1.3 प्रतिशत गिरकर 46,773 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. इसमें 10,366 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार, मई डिलीवरी वाली चांदी 696 रुपये घटकर 47,234 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। इसमें 131 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, न्यूयॉर्क में चांदी 1.44 प्रतिशत गिर कर 17.91 डॉलर प्रति औंस पर रही.

Source : Bhasha

Gold Outlook Today Gold News MCX Gold Silver Free Tips Gold Silver PriceToday Mcx Gold Silver Trading Outlook
      
Advertisment