logo-image

Gold Price Today: करीब 200 रुपये महंगा हो गया सोना, चांदी में भी मजबूती

Gold Price Today: IBJA की वेबसाइट के मुताबिक 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने की कीमतों में क्रमश: 180 रुपये, 147 रुपये और 114 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Updated on: 03 Jan 2022, 03:12 PM

highlights

  • 24 कैरेट प्योर गोल्ड 48,279 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला
  • पिछले सत्र के मुकाबले चांदी की कीमतों में 56 रुपये की बढ़ोतरी

मुंबई:

Gold Price Today 3 Jan 2022: पिछले हफ्ते शुक्रवार की तुलना में सोने-चांदी की कीमतों में मजबूती देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक पिछले हफ्ते शुक्रवार के मुकाबले आज सोने की कीमतों में 196 रुपये की तेजी दर्ज की जा रही है. वहीं चांदी की कीमतों में भी 56 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है. ऐसे में अगर आप आज सोना या चांदी खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए यह बहुत जरूरी है कि आज का क्या रेट है. इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक आज 999 यानी 24 कैरेट प्योर गोल्ड 48,279 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला है. पिछले कारोबारी सत्र में यह 48,083 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. 

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार किसानों को आगामी बजट में दे सकती है बड़ी खुशखबरी, मिलेंगे ये फायदे

3 जनवरी 2022 को सोने-चांदी का दाम

सोना 999 (प्योर 24 कैरेट) 48,279 रुपये
सोना 995 (स्टैंडर्ड 24 कैरेट) 48,086 रुपये
सोना 916 (22 कैरेट) 44,224 रुपये
सोना 750 (18 कैरेट) 36,209 रुपये
सोना 585 (14 कैरेट) 28,243 रुपये
चांदी 999  62,035 रुपये

वेबसाइट के मुताबिक 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने की कीमतों में क्रमश: 180 रुपये, 147 रुपये और 114 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले हफ्ते शुक्रवार को 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोना क्रमश: 44,044 रुपये, 36,062 रुपये और 28,129 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.