logo-image

Gold Price Today 26 Sep: बुधवार की भारी गिरावट के बाद सोने-चांदी में क्या करें, जानें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

Gold Price Today 26 Sep: बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने ने 38,194 रुपये की ऊंचाई को छूने के बाद 37,485 रुपये का निचला स्तर छू लिया.

Updated on: 26 Sep 2019, 08:49 AM

नई दिल्ली:

Gold Price Today 26 Sep: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) द्वारा चीन के साथ समय से पहले ट्रेड डील होने की संभावना जताने से बुधवार शाम को सोने और चांदी (Gold Silver Rate Today) में भारी गिरावट दर्ज की गई. ट्रंप के बयान के बाद डॉलर इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. विदेशी बाजार में स्पॉट गोल्ड (Spot Gold) करीब 2 फीसदी लुढ़क गया. वहीं इंटरनेशनल मार्केट (international market) में स्पॉट गोल्ड ने 1,500 डॉलर प्रति औंस का निचला स्तर छू लिया. वहीं बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने (MCX Gold Price) ने 38,194 रुपये की ऊंचाई को छूने के बाद 37,485 रुपये का निचला स्तर भी छू लिया.

यह भी पढ़ें: ​​​​​Petrol Diesel Price 26 Sep: फिर बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, फटाफट जानें नए रेट

चांदी के बाजार में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को चांदी (Silver) में करीब 3 फीसदी भारी गिरावट देखने को मिली और विदेशी बाजार में भाव ने 17.85 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर को छू लिया. बुधवार को MCX पर चांदी दिसंबर वायदा ने 46,483 रुपये का निचला स्तर छू लिया. अमेरिका में आए बेहतर घरों की बिक्री के आंकड़ों से भी सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव दर्ज किया गया है. इस रिपोर्ट में आज (गुरुवार-26 सितंबर) के कारोबार के लिए देश के बड़े दिग्गज जानकारों से उनका नजरिया समझने की कोशिश करते हैं.

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश (IndiaNivesh) के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. विदेशी और घरेलू बाजार में सोने में क्रमश: 1,500 डॉलर प्रति औंस और 37,840 रुपये का बेहद मजबूत सपोर्ट है और अगर भाव इस लेवल को तोड़ता है तो नीचे में 1,492 डॉलर प्रति औंस और 37,300 रुपये का स्तर दिख सकता है. उनका कहना है कि सोने में क्रमश: 1,520 डॉलर प्रति औंस और 37,800 रुपये का रेसिस्टेंस है. वहीं विदेशी और घरेलू वायदा बाजार में चांदी में भी क्रमश: 17.80 डॉलर प्रति औंस और 46,200 रुपये का मजबूत सपोर्ट है और इसके टूटने पर भाव लुढ़ककर 17.50 डॉलर प्रति औंस और 45,800 रुपये के स्तर तक आ सकता है.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में नहीं हो पाएगी घपलेबाजी, ज्यादा लोगों को मिल पाएंगे घर, ये हैं कारण

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक सोने और चांदी में बिकवाली की आशंका है. MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 37,800 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 37,450 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सोने में स्टॉपलॉस 37,980 रुपये रखना चाहिए. चांदी दिसंबर वायदा में 46,300 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 47,000 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. चांदी में स्टॉपलॉस 47,400 रुपये रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मिलने जा रहा है आईआरसीटीसी (IRCTC) में निवेश का मौका, बस 30 सितंबर तक करना होगा इंतजार

केडिया कमोडिटी (Kedia Commodity) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 37,800 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. सोने में स्टॉपलॉस 38,000 रुपये और लक्ष्य 37,500 रुपये लगा सकते हैं. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में 46,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,000 रुपये के भाव पर बिकवाली फायदे का सौदा साबित हो सकती है. चांदी में 47,300 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) के लिए हर महीने जमा कर सकेंगे प्रीमियम, नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार का बड़ा फैसला

तरुणसत्संगीडॉटकॉम के प्रमुख तरुण सत्संगी (Tarun Satsangi) के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में बिकवाली की आशंका है. MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 37,800 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 37,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सोना अक्टूबर वायदा में 38,259 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. उनका कहना है कि आज के कारोबार में MCX पर चांदी दिसंबर वायदा में 47,590 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे के लिए 48,330 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 46,200 रुपये रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: सरकार इनकम टैक्स (Income Tax) पेयर्स को आयकर में दे सकती है बड़ी छूट

एंजेल कमोडिटी (Angel Commodity) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज के कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) सोने और चांदी में मंदी की आशंका है. MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 37,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,800 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. ट्रेडर्स सोने में 38,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. चांदी दिसंबर वायदा में 47,000 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. चांदी में स्टॉपलॉस 47,500 रुपये और लक्ष्य 46,400 रुपये रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 2 अक्टूबर से बैन हो रहा है प्लास्टिक (Plastic), 1 लाख से शुरू करें ये बिजनेस होगी मोटी कमाई

ट्रस्टलाइन (Trustline) के कमोडिटी हेड राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 37,630 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. सोने में स्टॉपलॉस 37,710 रुपये और लक्ष्य 37,500 रुपये रखा जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 46,400 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,850 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. चांदी में 47,060 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री किसान पेंशन स्कीम (PM-KMY): 3 हजार रुपये पेंशन के लिए करीब 17 लाख किसानों ने किया रजिस्ट्रेशन, आप भी उठा सकते हैं फायदा

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)