logo-image

Gold Rate Today 19 March 2020: बुधवार को आई गिरावट के बाद MCX पर आज क्या करें निवेशक, जानें यहां

Gold Rate Today 19 March 2020: विदेशी बाजार में स्पॉट सोने ने 1,500 डॉलर प्रति औंस स्पॉट चांदी ने 12 डॉलर प्रति औंस के स्तर को तोड़ दिया है.

Updated on: 29 Mar 2020, 08:09 PM

नई दिल्ली:

Gold Silver Rate Today 19th March 2020: बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई. बीते सत्र में इंट्राडे में डॉलर इंडेक्स 101.50 के स्तर को पार कर गया. बुधवार को कोरोना वायरस के डर की वजह से दुनियाभर के वित्तीय बाजारों में भारी बिकवाली (Global Financial Markets) देखने को मिली थी. पिछले 2 हफ्ते में अमेरिकी शेयर बाजार में चार बार लोवर सर्किट (Lower Circuit) लग चुका है.

यह भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today 20 March 2020: सोने और चांदी में आज ट्रेडिंग से कैसे कमाएं मोटा पैसा, जानिए दिग्गज एक्सपर्ट्स की राय

ग्लोबल शेयर बाजारों के साथ ही महंगी धातुएं भी सुरक्षित निवेश के तौर पर निवेशकों को आकर्षित करने में असमर्थ हैं. विदेशी बाजार में स्पॉट सोने (Spot Gold Rate) ने 1,500 डॉलर प्रति औंस स्पॉट चांदी (Spot Silver Rate) ने 12 डॉलर प्रति औंस के स्तर को तोड़ दिया है. आज यानि गुरुवार (19 मार्च 2020) के कारोबार में सोने-चांदी में क्या रणनीति अपनानी चाहिए. आइये देश के दिग्गज जानकारों की नजरिया जान लेते हैं.

यह भी पढ़ें: निर्भया के दोषियों को फांसी देने के लिए पवन जल्लाद (Pawan Jallad) को मिले 60,000 रुपये

सोने-चांदी पर देश के बड़े जानकारों का नजरिया

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना अप्रैल वायदा में 39,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 40,500 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 40,800 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. दूसरी ओर चांदी मई वायदा में 35,600 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 34,200 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 36,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के इन नियमों में हो गया बदलाव

इंडिया निवेश (IndiaNivesh) के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में उतार-चढ़ाव की संभावना है. आज के कारोबार में विदेशी बाजार में स्पॉट सोने में 1,450-1,532 डॉलर प्रति औंस और स्पॉट चांदी में 11.40-12.80 डॉलर प्रति औंस के दायरे में कारोबार की संभावना है. वहीं घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की बात करें तो सोने में 38,300 रुपये-40,400 रुपये और चांदी में 32,500 रुपये-35,800 रुपये के दायरे में कारोबार के आसार हैं.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अप्रैल वायदा में 39,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 40,000 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 40,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. वहीं दूसरी ओर MCX पर चांदी मई वायदा में 32,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 34,200 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. चांदी के इस सौदे के लिए 35,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: क्या अभी है म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) की SIP में निवेश का सही मौका, जानिए इससे जुड़ी जरूरी बातें

एसएमसी कॉमट्रेड (SMC Comtrade) की असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट वंदना भारती (Vandana Bharti) के मुताबिक MCX पर चांदी मई वायदा में 34,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 34,200 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 33,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Effect: मूडीज (Moody's) ने भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान घटाकर 5.3 फीसदी किया

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)