New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/12/gold-price-10.jpg)
Gold Price Today( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Gold Price Today( Photo Credit : Social Media)
Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले एक सप्ताह से जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. दोनों धातुओं ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी दोनों धातुओं की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है. सुबह सवा दस बजे सोने की कीमतें 790 रुपये तो चांदी 1050 रुपये चढ़कर कारोबार करती दिखी. इसके बाद 22 कैरेट वाला गोल्ड 66,495 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि 24 कैरेट वाले सोने की कीमतें 72,540 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई. वहीं चांदी का भाव आज बढ़कर 84,260 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: Emraan Hashmi-Mallika Sherawat: 20 साल बाद हुआ इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत का Reunion, साथ पोज देते आए नजर
एमसीए्क्स और विदेशी बाजार में सोने-चांदी के रेट
अगर बात करें भारतीय बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की तो यहां शुक्रवार (12 अप्रैल) को सोना के भाव 1.12 प्रतिशत यानी 801 रुपये चढ़कर 72,445 पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 1.30 प्रतिशत यानी 1,078 रुपये के उछाल के साथ 83,925 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है. उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने का भाव 1.23 प्रतिशत यानी 29.30 डॉलर प्रति औंस के उछाल के साथ 2,402 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. वहीं चांदी का भाव यहां 2.14 फीसदी यानी 0.61 डॉलर चढ़कर 28.86 डॉलर प्रति औंस हो गया है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: आज जारी होगी तीसरे चरण की अधिसूचना, 94 सीटों पर 7 मई को वोटिंग
प्रमुख महानगरों में धातुओं की कीमत
दिल्ली में सोने की कीमतों में 790 रुपये तो चांदी के दाम 1030 रुपये चढ़कर कारोबार कर रहे हैं. फिलहाल यहां सोना (22 कैरेट) 66,257 और 24 कैरेट गोल्ड 72,280 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी की भाव राजधानी में 83,950 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 66,376 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 72,410 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है. वहीं चांदी का भाव मायानगरी में 84,100 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया आंधी-तूफान का अलर्ट
कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 66,321 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी का भाव यहां 84,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 66,605 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 72,660 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत 84,410 रुपये प्रति किग्रा में बिक रही है.
HIGHLIGHTS