Gold News: मार्च-अप्रैल तक 45,000 रुपये तक पहुंच सकता है सोने का भाव, ज्वैलर्स जता रहे हैं अनुमान

Gold News: बुधवार को मुंबई हाजिर बाजार में सोने के दाम 41,500 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहे थे. वहीं आज सोने की कीमत 42,700 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच चुकी है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Gold News: मार्च-अप्रैल तक 45,000 रुपये तक पहुंच सकता है सोने का भाव, ज्वैलर्स जता रहे हैं अनुमान

Gold News 20 Feb 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Gold News: घरेलू और हाजिर बाजार में सोने की कीमतों (Gold Price Today) ने नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया है. MCX पर आज यानि गुरुवार को सोने ने कारोबार के दौरान 41,798 रुपये की नई ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया. वहीं हाजिर बाजार में भी सोने की कीमत ने एक बड़ी छलांग लगाते हुए 24 घंटों में 12 सौ रुपये की बढ़ोतरी दिखाई है. बुधवार को मुंबई हाजिर बाजार में सोने के दाम 41,500 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहे थे. वहीं आज सोने की कीमत 42,700 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच चुकी है. हालांकि विशेषज्ञ मानते हैं कि अभी सोने की कीमत में और तेजी आ सकती है. आइए इस रिपोर्ट में हम जानने की कोशिश करते हैं कि सोने के दाम निकट भविष्य में क्या रहने वाले हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: जानिए आखिर क्यों बैंकों के विलय से नाराज चल रहे हैं कुछ लोग, 1 अप्रैल को आ सकता है नोटिफिकेशन

दिसंबर तक 50,000 रुपये हो सकता है सोना: कुमार जैन

मुंबई ज्वैलर्स एसोसिएशन (Mumbai Jewellers Association) के वाइस प्रेसिडेंट कुमार जैन (Kumar Jain) के मुताबिक चीन में फैले कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के बाजारों में चिंता का माहौल है. दुनिया के कई हिस्सों में कारोबार पर काफी नकारात्मक असर पड़ रहा है. उनका कहना है कि सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग निकट भविष्य में भी जारी रह सकती है. ऐसे में मार्च और अप्रैल के दौरान सोने का हाजिर भाव 44,000 रुपये से 45,000 रुपये के आस-पास पहुंच सकता है. वहीं अगर साल अंत यानि नवंबर-दिसंबर जिस समय दिवाली और अन्य कई त्यौहार होते हैं उस समय सोने का दाम 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए चीन ने घटाईं ब्याज दरें, भारत पर होगा ये बड़ा असर

ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल (All India Gem And Jewellery Domestic Council-GJC) के जोनल चेयरमैन (नॉर्थ) एवं खन्ना ज्वैलर्स, दिल्ली के प्रमुख विजय खन्ना (Vijay Khanna) के मुताबिक नवंबर और दिसंबर के दौरान शादियों का सीजन होने और कोरोना वायरस की चिंता से सुरक्षित निवेश मांग बढ़ने की वजह से सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आ सकता है. उनका कहना है कि उस दौरान सोने का भाव 44,000 रुपये से 45,000 रुपये तक पहुंच सकता है.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

वायदा में सोने-चांदी में मुनाफावसूली
नरम वैश्विक संकेतों के बीच सटोरियों के सौदे कम करने से बृहस्पतिवार को सोना वायदा भाव में 28 रुपये तक की गिरावट देखी गयी. एमसीएक्स पर अप्रैल डिलिवरी के सौदों के लिए सोना वायदा भाव 28 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत कम होकर 41,558 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसके लिए 3,339 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह जून डिलिवरी के सौदों के लिए 144 लॉट के कारोबार में यह भाव 73 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत गिरकर 41,705 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.12 प्रतिशत गिरकर 1,609.80 डॉलर प्रति औंस रहा.

यह भी पढ़ें: मार्केट में आने जा रहा है इस बड़ी सरकारी कंपनी का IPO, मोटी कमाई का मौका

वहीं नरम वैश्विक संकेतों के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से बृहस्पतिवार को चांदी का वायदा भाव 33 रुपये तक टूट गया. एमसीएक्स पर मार्च डिलिवरी के सौदों के लिए चांदी का वायदा भाव 33 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत टूट कर 47,537 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. इसमें 5,300 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह मई डिलिवरी के लिए 224 लॉट के कारोबार में यह भाव 13 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,085 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी भाव 0.06 प्रतिशत गिरकर 18.30 डॉलर प्रति औंस रहा. (इनपुट भाषा)

यह भी पढ़ें: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: किसानों के अच्छे दिन के लिए फसल बीमा योजना में बदलाव को मंज़ूरी

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Gold News Gold Price Today Gold Rate Today Today Gold Silver News Gold Silver News
      
Advertisment