Gold Intraday Chart 25 Oct: 39,100 रुपये तक पहुंच सकता है सोने का भाव: केडिया कमोडिटी

Gold Intraday Chart 25 Oct: अजय केडिया का कहना है कि सोने में 37,750 रुपये का स्तर टूटने पर गिरावट का दौर शुरू हो सकता है.

Gold Intraday Chart 25 Oct: अजय केडिया का कहना है कि सोने में 37,750 रुपये का स्तर टूटने पर गिरावट का दौर शुरू हो सकता है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Gold Intraday Chart 25 Oct: 39,100 रुपये तक पहुंच सकता है सोने का भाव: केडिया कमोडिटी

Gold Intraday Chart 25 Oct( Photo Credit : फाइल फोटो)

Gold Intraday Chart 25 Oct: बीते सत्र में घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Price Today) मंदी से तेजी की ओर
बढ़ गया. हाल के नकारात्मक पहलुओं के बजाए सोने की कीमतों में अब नई तेजी का दौर देखने को मिल सकता है. फिलहाल सोना EMA50 के सपोर्ट पर टिका हुआ है. केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए सोने में 39,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. उसके बाद 39,650 रुपये का लक्ष्य भी देखने को मिल सकता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: धनतेरस के मौके पर चांदी का सिक्का खरीदने जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए

37,750 रुपये का स्तर टूटने पर आ सकती है गिरावट
अजय केडिया का कहना है कि सोने में 37,750 रुपये का स्तर टूटने पर गिरावट का दौर शुरू हो सकता है. उनका कहना है कि इस स्तर के टूटने पर मंदी का ट्रेंड दिखाई दे सकता है. अजय केडिया के मुताबिक आज के कारोबार (इंट्राडे) में सोने में 37,750 रुपये का महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल है. इसके अलावा ऊपर में 38,750 रुपये का रेसिस्टेंस है.

यह भी पढ़ें: धनतेरस (Dhanteras) पर सोने के जेवर (Gold Jewellery) को बदलने का Simple Formula, जानें और बचाएं पैसे

आज के लिए क्या बनाएं रणनीति
अजय केडिया के मुताबिक आज के कारोबारी सत्र में सोना दिसंबर वायदा में 38,250 रुपये के भाव पर खरीदारी करके मुनाफा कमाया जा सकता है. सोना दिसंबर में 37,750 रुपये का स्टॉपलॉस भी लगाया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 38,750 रुपये-39,100 रुपये का लक्ष्य लगाया जा सकता है.

HIGHLIGHTS

  • आज के कारोबार के लिए MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 38,250 रुपये का सपोर्ट
  • आज के कारोबार के लिए MCX पर सोने में रेसिस्टेंस लेवल 38,750 रुपये है: अजय केडिया
  • MCX पर सोने में 38,250 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है: केडिया कमोडिटी
  • सोने में स्टॉपलॉस 37,750 रुपये, लक्ष्य 38,750 रुपये-39,100 रुपये: केडिया कमोडिटी
Gold Rate Today Gold Silver Technical Chart Gold Intraday Chart Gold Technical Chart 25 Oct Kedia Commodity Report
      
Advertisment