Advertisment

Big News: अप्रैल से जून के दौरान सोने का इंपोर्ट (Gold Import) 35 फीसदी से ज्यादा बढ़ा

देश का सोना आयात (Gold Import) चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 35.5 फीसदी बढ़कर 11.45 अरब डॉलर (करीब 80,000 करोड़ रुपये) हो गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Big News: अप्रैल से जून के दौरान सोने का इंपोर्ट (Gold Import) 35 फीसदी से ज्यादा बढ़ा

अप्रैल-जून तिमाही में Gold Import 35.5 फीसदी बढ़ा

Advertisment

देश का सोना आयात (Gold Import) चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 35.5 फीसदी बढ़कर 11.45 अरब डॉलर (करीब 80,000 करोड़ रुपये) हो गया है. 2018-19 की इसी अवधि में 8.45 अरब डॉलर (करीब 59,000 करोड़ रुपये) का सोना आयात किया गया था. वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) के ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. सोने का इंपोर्ट बढ़ने से देश के चालू खाते के घाटे (CAD) पर सीधा असर होता है.

यह भी पढ़ें: दुनिया की इस कंपनी ने तोड़ दिए कमाई के सारे रिकॉर्ड, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

चालू खाता घाटा बढ़कर GDP का 2.1 फीसदी हुआ
चालू खाते का घाटा 2018-19 में बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 2.1 फीसदी यानि 57.2 अरब डॉलर हो गया है. 2017-18 में यह जीडीपी के 1.8 फीसदी (48.7 अरब डॉलर) पर था. सोने के आयात में बढ़ोतरी से देश का व्यापार घाटा भी 2019-20 की अप्रैल - जून तिमाही में मामूली बढ़कर 45.96 अरब डॉलर पर पहुंच गया. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में व्यापार घाटा 44.94 अरब डॉलर था. इस साल फरवरी को छोड़कर शेष महीनों में स्वर्ण आयात में दहाई अंक की वृद्धि दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर को लेकर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का ये है बड़ा प्लान, PM नरेंद्र मोदी के सपनों को ऐसे करेंगे साकार

बता दें कि भारत दनिया में सोने का सबसे बड़ा आयातक देश है. उद्योग विशेषज्ञों के मुताबिक अधिक शुल्क के चलते कारोबारी अपनी विनिर्माण इकाइयों को पड़ोसी देशों में ले जा सकते हैं. रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद ने आयात शुल्क में वृद्धि को लेकर निराशा जताई है. पिछले वित्त वर्ष में रत्न एवं आभूषण निर्यात 5.32 फीसदी गिरकर 30.96 अरब डॉलर दर्ज किया गया है. (इनपुट PTI)

HIGHLIGHTS

  • सोने का आयात (Gold Import) अप्रैल-जून तिमाही में 35.5 फीसदी बढ़ा
  • अप्रैल-जून तिमाही में गोल्ड इंपोर्ट 11.45 अरब डॉलर (करीब 80,000 करोड़ रुपये) हुआ
  • 2018-19 की इसी अवधि में 8.45 अरब डॉलर (करीब 59,000 करोड़ रुपये) का इंपोर्ट था

Gold News Today Gold Import News Gold Price Today New Delhi Gold Import
Advertisment
Advertisment
Advertisment