चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीने में सोने के इंपोर्ट (Gold Import) में आई बड़ी गिरावट, जानिए क्यों

चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीने (अप्रैल-फरवरी) के दौरान सोने का आयात (Gold Import) 8.86 प्रतिशत घटकर 27 अरब डॉलर (1.90 लाख करोड़ रुपये) रह गया.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Gold Rate

सोने का आयात (Gold Import) घटा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Gold News: देश का सोने का आयात (Gold Import) चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह (अप्रैल-फरवरी) के दौरान 8.86 प्रतिशत घटकर 27 अरब डॉलर (1.90 लाख करोड़ रुपये) रह गया. वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. सोने के अधिक आयात से चालू खाते का घाटा (CAD) प्रभावित होता है. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में सोने का आयात 29.62 अरब डॉलर रहा था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर जारी, भारी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 1,800 प्वाइंट से ज्यादा लुढ़का

इंपोर्ट कम होने से कम हुआ व्यापार घाटा

सोने के आयात में कमी से वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में देश का व्यापार घाटा कम होकर 143.12 अरब डॉलर रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष इसी अवधि में 173 अरब डॉलर रहा था. पिछले साल दिसंबर से सोने का आयात लगातार घट रहा है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा सोने का आयातक है. भारत मुख्य रूप से सोने के आयात से घरेलू आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करता है. देश का सालाना सोना आयात 800 से 900 टन है. व्यापार घाटे और कैड पर सोने के आयात के नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए सरकार ने इस पर आयात शुल्क 10 से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: MCX पर आज सोने-चांदी में उठापटक की आशंका, देखें बेहतरीन टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

स्वर्णाभूषण उद्योग के विशेषज्ञों का कहना है कि क्षेत्र की कंपनियां ऊंचे शुल्क की वजह से अपने विनिर्माण कारोबार को पड़ोसी देशों में स्थानांतरित कर रही हैं. रत्न एवं आभूषण निर्यातकों ने आयात शुल्क को घटाकर चार प्रतिशत करने की मांग की है. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से फरवरी अवधि में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 8.25 प्रतिशत घटकर 33.78 अरब डॉलर रह गया. वित्त वर्ष 2018-19 में मूल्य के हिसाब से देश का सोना आयात तीन प्रतिशत घटकर 32.8 अरब डॉलर रहा था.

CAD Gold News Gold Rate Today Gold Import Latest Bullion News
      
Advertisment