सोमवार को 2,000 रुपये टूट गया सोना, 6,000 से ज्यादा लुढ़की चांदी, आज कीमतों में हल्की रिकवरी

Gold Silver Rate Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को फिर बिकवाली के भारी दबाव में सोना 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटा तो चांदी में 6,000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
gold silver

Gold Silver Rate Today 17th March 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Gold Silver Rate Today: कोरोना के कहर से शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के चलते भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को फिर बिकवाली के भारी दबाव में सोना 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटा तो चांदी में 6,000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी. सोने का भाव भारतीय सर्राफा बाजार में 40,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गया. वहीं, चांदी 36,640 रुपये प्रति किलो तक लुढ़की.

Advertisment

यह भी पढ़ें: शुरुआती रिकवरी के बाद शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 300 प्वाइंट लुढ़का, निफ्टी 9,200 के नीचे

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के नेशनल सेकेट्ररी सुरेंद्र मेहता ने बताया कि शेयर बाजार में भारी गिरावट के समय निवेशकों के लिए महंगी धातुएं सोना और चांदी संकटमोचक बन गईं और वे सोना और चांदी बेचकर अपनी नकदी की जरूरतों को पूरा करने लगे.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की बढ़त, 14 पैसे बढ़कर खुला भाव

पिछले हफ्ते के मुकाबले 2,022 रुपये टूटा सोना

देश के सर्राफा बाजार में 999 शुद्धता के सोने का भाव पिछले सप्ताह के 42,017 रुपये प्रति 10 ग्राम से 2,022 रुपये टूटकर 39,995 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी का भाव शुक्रवार के 43,085 रुपये प्रति किलो से 6,445 रुपये लुढ़ककर 36,640 रुपये प्रति किलो पर आ गया. हालांकि विदेशी बाजार में महंगी धातु में आई रिवकरी के बाद भारतीय वायदा बाजार में भी देर रात सोने-चांदी में थोड़ी रिकवरी दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोमवार की भारी गिरावट के बाद आज सोने और चांदी में भारी उठापटक की आशंका

सोमवार को रात 10.23 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के अप्रैल अनुबंध में पिछले सत्र से 538 रुपये यानी 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 39,810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था. इससे पहले एमसीएक्स पर सोने का भाव 38,400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूटा. वहीं, एमसीएक्स पर चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र से 3,864 रुपये की गिरावट के साथ 36,223 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव 33,756 रुपये प्रति किलो तक लुढ़का.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण कारोबारी अपने मार्जिन कॉल को पूरा करने के लिए सोने और चांदी में बिकवाली करने लगे जिससे दोनों महंगी धातुओं में भारी गिरावट दर्ज की गई. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती से भी सोने और चांदी को सहारा नहीं मिला. अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने अप्रैल अनुबंध में पिछले सत्र से 3.95 डॉलर की गिरावट के साथ 1,512.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव 1,451 डॉलर प्रति औंस तक फिसला.

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today: लगातार 5 दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक, जानिए आज के पेट्रोल-डीजल के रेट

चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र से 9.41 फीसदी की गिरावट के साथ 13.13 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव 11.77 डॉलर प्रति औंस तक उछला. फेड ने बेंचमार्क ब्याज दर जो एक फीसदी से 1.25 फीसदी था उसे घटाकर शून्य से 0.25 फीसदी कर दिया है. अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर में एक फीसदी की कटौती की है। इससे पहले तीन मार्च को फेड ने ब्याज दर में 0.5 फीसदी की कटौती की थी. मंगलवार को MCX पर सोने में करीब 200 रुपये और चांदी में करीब 150 रुपये की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.

Gold News MCX Gold Silver Free Tips Gold Rate Today Gold Silver News Latest Bullion News
      
Advertisment