Gold Silver Price 5th June 2023: सोने का भाव 330 रुपए सस्ता, चांदी में भी नरमी, जानें आज का ताजा रेट

सोने और चांदी की कीमतों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है. सोमवार को सोने का भाव करीब 300 रुपए सस्ता रहा.

author-image
Prashant Jha
New Update
gold

सोना चांदी का भाव( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Gold Silver Price 5th June 2023: सोने और चांदी की कीमतों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है. सोमवार को सोने का भाव करीब 300 रुपए सस्ता रहा. 10 ग्राम सोने की कीमत 59,500 रुपये पर ट्रेड करता दिखा. एमसीएक्स पर सोना 59, 500 रुपये का कारोबार करता दिखा.  इसी तरह चांदी के दामों में नरमी रही.  MCX पर चांदी भी 200 रुपए सस्ती होकर 71817 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर कारोबार करती नजर आई. डॉलर में तेजी से वैश्विक बाजार में भी सोने और चांदी के भावों में नरमी देखने को मिल रही है.

Advertisment

सोने और चांदी के भाव में नरमी का असर इंटरनेशन मार्केट में सुस्ती की वजह से देखने को मिला. इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में  सोने और चांदी की कीमतों में बिकवाली रही. कॉमैक्स पर सोने का भाव 1960 डॉलर प्रति ऑन्स पर कारोबार किया. इसी तरह चांदी भी 24 डॉलर प्रति ऑन्स के भाव पर ट्रेड किया. इसका भाव फिलहाल 23.62 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सोने-चांदी के भाव में गिरावट आगे भी दर्ज की जाएगी.

हालांकि सोने-चांदी ट्रेड से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि जल्द ही मार्केट में सोना चांदी का भाव बढ़ेगा. विशेषज्ञों ने यह नहीं बताया कि कबतक इन मेट्लस की कीमतों में उछाल आ सकती है. अनुमान के मुताबिक, जून के आखिरी हफ्ते में सोना चांदी की कीमत बढ़ सकती है. 

यह भी पढ़ें: Odisha Train Accident: ओडिशा सरकार ने मृतकों की शिनाख्त को लेकर निकाला ये तरीका, अब तक 151 की हुई पहचान

इन शहरों में सोने चांदी के ये रहे भाव

मुंबई में 24 कैरेट सोने का भाव 60,330 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. 
दिल्ली में 24 कैरेट सोना 60,480 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर रहा.
चेन्नई में 24 कैरेट सोना 60,760 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर ट्रेड किया.
कोलकाता में 24 कैरेट सोना 60,330 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.

Live Gold Silver Rate Today Gold Silver News MCX Gold Silver Trading Calls Gold Silver News
      
Advertisment