Gold Price Today 8 Aug: सोने में भयंकर तेजी, मौजूदा भाव पर क्या बनाएं रणनीति, दिग्गजों से समझें यहां

Gold Price Today: गुरुवार को घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 38,000 रुपये और चांदी 43,500 रुपये के ऊपर बंद हुई थी.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Gold Price Today 8 Aug: सोने में भयंकर तेजी, मौजूदा भाव पर क्या बनाएं रणनीति, दिग्गजों से समझें यहां

Gold Price Today 8 Aug

Gold Price Today: बुधवार को सोने और चांदी की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर कामकाज करते हुए दिखीं. विदेशी बाजार में सोना 1,500 डॉलर प्रति औंस के ऊपर और चांदी 17 डॉलर प्रति औंस के ऊपर बंद हुई. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर और ज्यादातर विकसित देशों के 10 साल के बॉन्ड की यील्ड में गिरावट से भी निवेशकों का रुझान सोने में सुरक्षित निवेश के तौर पर बढ़ा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: ​​​​​Petrol Price: 1 दिन के ब्रेक के बाद फिर घटे पेट्रोल के रेट, जानें नए भाव

ट्रेड वॉर से ग्लोबल इकोनॉमी मंदी की ओर बढ़ रही है जिससे भी सोने को सपोर्ट मिल रहा है. गुरुवार को घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 38,000 रुपये और चांदी 43,500 रुपये के ऊपर बंद हुई थी. आज के कारोबार में सोने और चांदी में किस तरह की रणनीति बनाएं आइये देश के दिग्गज जानकारों से जानने की कोशिश करते हैं.

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय


इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक सोने और चांदी में तेजी का रुझान बना रहने की संभावना है. उनका कहना है कि सोने-चांदी में किसी भी गिरावट पर खरीदारी का मौका तलाश करना चाहिए. आज के कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना अक्टूबर वायदा में 37,900-38,000 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. सोने में स्टॉपलॉस 37,700 रुपये और लक्ष्य 38,500-38,600 रुपये रख सकते हैं. वहीं चांदी सितंबर वायदा में 43,000-43,200 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 43,900 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 42,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की इन 10 चीजों को भारत में किया जाता है खूब पसंद, जानें क्या है

मोतीलाल ओसवाल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा के मुताबिक दुनियाभर के शेयर बाजार में भारी बिकवाली की वजह से सोने में सुरक्षित निवेश मांग बनी हुई है. यही वजह है कि सोने और चांदी की कीमतों में उछाल लगातार बना हुआ है. उनका कहना है कि गुरुवार को MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 37,900 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,400 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 37,650 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी सितंबर वायदा में 43,900 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 43,200 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 42,800 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी, मोदी सरकार की 59 मिनट में होम, ऑटो लोन देने की योजना

केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 38,000 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,650 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 37,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी सितंबर वायदा में 44,250 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 43,400 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद रहेगी. इस सौदे के लिए 42,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: RBI Credit Policy: RBI के इस कदम से इतनी सस्ती हो जाएगी होमलोन की EMI

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोने और चांदी में हल्की मुनाफावसूली के आसार हैं. उनका कहना है कि सोना अक्टूबर वायदा में 38,300 रुपये के भाव पर बिकवाली फायदेमंद है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 38,500 रुपये और लक्ष्य 37,800 रुपये का रखना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 43,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 44,000 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 44,500 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: LIC ने पेश किया 'जीवन अमर' सस्ता Term Insurance प्लान, जानें क्या है खास

ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के अनुसार सोने में 38,100 रुपये के भाव पर बिकवाली करनी चाहिए. सोने में स्टॉपलॉस 38,360 रुपये और लक्ष्य 37,700 रुपये रखना चाहिए. राजीव का कहना है कि चांदी सितंबर वायदा में 43,700 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. चांदी में स्टॉपलॉस 44,100 रुपये और लक्ष्य 43,100 रुपये रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Credit Policy: रिजर्व बैंक (RBI) ने ब्याज दरें 0.35 फीसदी घटाई, सस्ते होंगे होमलोन, पर्सनल लोन

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Gold Silver Price Outlook Silver Price Gold Silver Price Today Trading Call Spot Gold
      
Advertisment