Gold Price Today 5 Sep: बुधवार को दोपहर के कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में मुनाफावसूली देखने को मिली. चीन के द्वारा Extradition Bill को वापस लिए जाने के फैसले के बाद सोने और चांदी की कीमतों में हल्की मुनाफावसूली दर्ज की गई. चीन के बेहतर आर्थिक आंकड़ों से भी बुलियन पर नकारात्मक असर पड़ा है. वहीं दूसरी ओर अमेरिका में अनुमान से कम आए मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई और फैक्टरी ऑर्डर के आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व द्वारा आगामी पॉलिसी बैठक में ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 5 Sep: खुशखबरी: सस्ता मिलेगा पेट्रोल-डीजल, अब इतना हो गया रेट, देखें लिस्ट
हालांकि डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और ब्रेक्सिट की चिंताओं से सोने और चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. बुधवार को शाम के कारोबार में घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने ने 39,885 रुपये की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया. घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में ट्रेडिंग को लेकर क्या रणनीति बनाएं. आइये एक्सपर्ट्स से उनकी राय जान लेते हैं.
आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय
इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी का माहौल आगे भी जारी रहने की संभावना है. उनका कहना है कि सोने में किसी भी गिरावट पर खरीदारी की जा सकती है. सोना अक्टूबर वायदा 39,600 रुपये के भाव पर खरीद करके 40,000 रुपये के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 39,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी में 50,800 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदे का सौदा साबित हो सकती है. चांदी में स्टॉपलॉस 50,400 रुपये और लक्ष्य 51,500-51,800 रुपये रखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: जियो गीगाफाइबर (Jio GigaFiber) कनेक्शन के साथ बिल्कुल मुफ्त मिल सकती है ये सेवा
एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में खरीदारी फायदे का सौदा है. उनका कहना है कि सोना अक्टूबर वायदा में 39,700 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 39,450 रुपये और लक्ष्य 40,300 रुपये रखना चाहिए. दूसरी ओर चांदी वायदा में 51,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 51,000 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 50,550 रुपये और लक्ष्य 51,800 रुपये लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Jio GigaFiber को दूसरे ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर से मिल सकती है कड़ी टक्कर, जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफर
केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा 39,500 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. सोने में स्टॉपलॉस 39,350 रुपये और लक्ष्य 40,000 रुपये रखा जा सकता है. चांदी में 50,900 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 51,850 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी में स्टॉपलॉस 50,500 रुपये रखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: चीन (China) के इस फैसले से भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में लौटी रौनक
कार्वी कॉमट्रेड के रिसर्च हेड वीरेश हीरेमथ के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा 39,800 रुपये के भाव पर खरीदारी का मौका है. सोने में स्टॉपलॉस 39,700 रुपये और लक्ष्य 40,000 रुपये रखा जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 51,300 रुपये पर खरीदारी करके 51,700 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी में स्टॉपलॉस 51,100 रुपये लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: रिजर्व बैंक (RBI) के इस आदेश से करोड़ों लोगों को डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा आसान
बी एम रिसर्च के फाउंडर बिटुपन मजूमदार के मुताबिक बुलियन सीमित दायरे में रहते हुए तेजी का रुख बना सकता है. हालांकि छोटी से मध्यम अवधि में सोने और चांदी में अभी भी तेजी का रुझान हैं. ग्लोबल मार्केट में रिकवरी से बुलियन में हल्की मुनाफावसूली आ सकती है. उनका कहना है कि करेक्शन पर सोने और चांदी में खरीदारी की जा सकती है. सोने में सपोर्ट लेवल 39,500-39,550 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 39,900 रुपये है. सोना अक्टूबर वायदा में 39,500 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. सोने में स्टॉपलॉस 39,300 रुपये और लक्ष्य 39,800 रुपये रखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार पर निशाना साधने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय भी इकोनॉमी का हुआ था बेड़ा गर्क
ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के मुताबिक सोने में 39,300-39,500 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 39,700 रुपये के भाव पर बिकवाली फायदेमंद है. सोने में स्टॉपलॉस 39,860 रुपये रखा जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 51,400 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. चांदी में स्टॉपलॉस 51,700 रुपये और लक्ष्य 50,500-50,900 रुपये रखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने शुरू की ये बड़ी सुविधा
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)