रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना, भारत में 41,000 हजारी हुआ भाव, खाड़ी संकट से महंगी धातुओं में उछाल

भारत में सोने का भाव सोमवार को 41,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया है और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोना करीब साढ़े छह साल के बाद के ऊंचे स्तर पर चला गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना, भारत में 41,000 हजारी हुआ भाव, खाड़ी संकट से महंगी धातुओं में उछाल

रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना, भारत में 41,000 हजारी हुआ भाव( Photo Credit : फाइल फोटो)

Gold Price Today 6 Jan 2020: अमेरिका और ईरान के बीच टकराव से खाड़ी क्षेत्र में गहराते फौजी तनाव के कारण महंगी धातुओं के दाम में जोरदार उछाल आया है. भारत में सोने का भाव सोमवार को 41,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया है और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोना करीब साढ़े छह साल के बाद के ऊंचे स्तर पर चला गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today 6 Jan: कच्चे तेल में तेजी से महंगा हो गया पेट्रोल डीजल, देखें नए रेट

भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स (MCX) पर सोमवार को शुरुआती घंटे के कारोबार के दौरान सोने का भाव 41,096 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला. सोने का सबसे सक्रिय अनुबंध फरवरी एक्सपायरी अनुबंध सुबह 9.48 बजे पिछले सत्र से 916 रुपये यानी 2.28 फीसदी की तेजी के साथ 41,028 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.

यह भी पढ़ें: Sensex Open Today: शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स करीब 300 प्वाइंट फिसला

शुरुआती कारोबार में चांदी 47,660 रुपये तक उछली
एमसीएक्स पर चांदी के मार्च एक्सपायरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 1,058 रुपये यानी 2.23 फीसदी की तेजी के साथ 48,585 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था, जबकि शुरुआती घंटे के कारोबार के दौरान चांदी का भाव 47,660 रुपये प्रति किलो तक उछला. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के फरवरी अनुबंध में सोमवार को 26.85 डॉलर यानी 1.73 फीसदी की तेजी के साथ 1,579.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि कारोबार के दौरान सोने का भाव कॉमेक्स पर 1,588.65 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि तीन सितंबर 2013 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है, जब सोना 1,592 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था. कॉमेक्स पर चांदी के मार्च अनुबंध में 1.77 फीसदी की तेजी के साथ 18.47 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 6 Jan: अमेरिका-ईरान में तनाव बने रहने से सोने-चांदी में लग सकती है आग

अमेरिका और ईरान के बीच टकराव से खाड़ी क्षेत्र में पैदा हुए फौजी तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा इराक पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दिए जाने से खाड़ी क्षेत्र का संकट गहराता जा रहा है, जिससे अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है. लिहाजा, सुरक्षित निवेश के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ा है, इसलिए महंगी धातुओं के दाम में जोरदार तेजी देखी जा रही है.

Source : IANS

Gold Rate Today gold 41000 rupees Mcx Gold Price Today Gold Record High
      
Advertisment