New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/21/PXnqrnsFBAF3mMQ5a4XR.jpg)
रिकॉर्ड हाई से फिसली सोने और चांदी की कीमतें Photograph: (Freepic)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
रिकॉर्ड हाई से फिसली सोने और चांदी की कीमतें Photograph: (Freepic)
Gold Price Today: शादियों के सीजन में सोने की कीमत पिछले सप्ताह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गईं. जबकि चांदी का भाव भी दूसरी बार एक लाख रुपये के पार निकल गया. लेकिन इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में दोनों धातुओं के दाम रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद गिर गए. बुलियंस डॉट को डॉट इन वेबसाइट से प्राप्त डेटा के मुताबिक, शुक्रवार को सोने की कीमत 490 रुपये गिर गई.
जबकि चांदी का भाव 1060 रुपये टूट गया. इसके बाद 22 कैरेट गोल्ड का भाव 81,253 रुपये प्रति दस ग्राम तो वहीं 24 कैरेट सोने की कीमतें 88,640 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं. जो एक गुरुवार को 89,130 रुपये प्रति दस ग्राम थीं. वहीं चांदी का भाव 98,570 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. जो एक सप्ताह पहले 100,920 प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा था.
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. 21 मार्च को यहां सोने की कीमतें 0.53 फीसदी यानी 466 रुपये टूटकर 88,240 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गईं. जबकि चांदी का भाव 1.03 प्रतिशत यानी 1,020 रुपये गिरकर 98,368 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया.
उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.05 प्रतिशत यानी 1.40 डॉलर की गिरावट के साथ 3,042.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. जबकि चांदी की कीमत यहां 0.91 फीसदी यानी 0.31 डॉलर गिरकर 33.68 डॉलर प्रति औंस हो गईं.
राजधानी दिल्ली में गिरावट के बाद 22 कैरेट गोल्ड का भाव 80,933 तो 24 कैरेट सोने की कीमतें 88,290 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई हैं. वहीं चांदी का भाव यहां 98,270 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. उधर मुंबई में सोना (22 कैरेट) 81,070 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 88,440 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 98,440 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही हैं.
कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड 80,969 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 88,330 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही हैं. जबकि चांदी की कीमत यहां 98,310 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं. उधर चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 81,308 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 88,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. वहीं चांदी का भाव यहां 98,720 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.