Gold and Silver Prices: भारतीय सर्राफा बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. गुरुवार को एक बार फिर से बाजार उछाल देखने को मिला. हालांकि आज सोने की कीमतों में 100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. बावजूद इसके कल के मुकाबले सोना आज 230 रुपये चढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी के दाम में 60 रुपये का इजाफा हुआ है. इसके बाद चांदी एक बार फिर से 75 हजार के पार निकल गई है. सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट गोल्ड 60,509 और 24 कैरेट गोल्ड 66,010 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी 75,430 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी आज दिल्ली में 'पीएम स्वनिधि' लाभार्थियों को संबोधित करेंगे, स्ट्रीट वेंडरों को वितरित करेंगे ऋण
MCX और अंतरराष्ट्रीय बाजार में धातुओं के दाम
अगर बात करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) की तो यहां सोना 0.22 प्रतिशत यानी 142 रुपये गिरकर 65,755 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 0.18 यानी 137 रुपये चढ़कर 75,307 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.27 प्रतिशत यानी 5.90 डॉलर गिरकर 2,174.90 डॉलर प्रति औंस हो गया है. जबकि चांदी 0.02 फीसदी यानी 0.01 डॉलर गिरकर 25.15 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है.
ये भी पढ़ें: 'CAA पूरी तरह से संवैधानिक कानून, कभी नहीं होगा वापस', गृह मंत्री अमित शाह ने किया स्पष्ट
देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की कीमतें
सोने में सोने की कीमतों में आज 100 रुपये की गिरावट हुई है. अब यहां 22 कैरेट वाला सोना 60,298 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 65,780 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 200 रुपये गिरकर 74,910 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 60,372 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 65,860 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है. चांदी का भाव यहां 75,190 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. कोलकाता में सोने (22 कैरेट) की कीमत 60,289 तो 24 कैरेट गोल्ड 65,770 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. चांदी का भाव कोलकाता में 75,090 रुपये प्रति किग्रा बना हुआ है. चेन्नई में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 60,546 तो 24 कैरेट गोल्ड 66,050 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 75,410 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है.
HIGHLIGHTS
- भारतीय सर्राफा बाजार में फिर उछाल
- महंगा हुआ सोना और चांदी
- 66 हजार के पार निकला सोना