logo-image

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में चमक बरकरार, जानें क्या हैं नए दाम

Gold Price Today: बढ़ती मांग के चलते भारतीय सर्राफा बाजार में उछाल जारी है. जिसके चलते सोने और चांदी की कीमतों की चमक बढ़ती जा रही है.

Updated on: 31 Mar 2024, 12:25 PM

नई दिल्ली:

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की चमक बरकरार है. रविवार होने की वजह से आज सर्राफा बाजार में छुट्टी है, जिसके चलते दोनों धातुओं की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. फिलहाल सर्राफा बाजार में सोने (22 कैरेट) के दाम 62,104 रुपये प्रति दस ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड 67,750 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. जबकि चांदी की कीमतें 75,270 रुपये प्रति किग्रा चल रही हैं. 

ये भी पढ़ें: PM Modi in Meerut: मेरठ में आज PM मोदी की मेगा रैली, मंच पर साथ नजर आएंगे जयंत चौधरी

MCX और विदेशी बाजार में सोने-चांदी की कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने का भाव कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को 0.04 प्रतिशत यानी 24 रुपये चढ़कर 67,725 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. जबकि चांदी की कीमतें 0.01 प्रतिशत यानी 4.00 रुपये गिरकर 75,044 रुपये प्रति किग्रा पर क्लोज हुईं. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने का भाव 1.90 फीसदी यानी 42.10 डॉलर चढ़कर 2,254.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही हैं. जबकि चांदी का भाव 1.41 प्रतिशत यानी 0.35 डॉलर बढ़कर 25.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.

देश के प्रमुख शहरों में धातुओं के दाम

राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट वाला सोना फिलहाल 61,884 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 67,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां आज 75,010 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. वहीं मायानगरी मुंबई में सोना (22 कैरेट) 61,994 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 67,630 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर  रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 75,130 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: पूर्वोत्तर के दौरे पर जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह, चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

उधर कोलकाता में 22 कैरेट वाले सोने का भाव 61,912 तो 24 कैरेट गोल्ड 67,540 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 75,040 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. वहीं चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 62,168 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 67,820 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी की कीमत 75,350 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. उधर  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोना 62,013 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 67,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं. जबकि चांदी का भाव यहां 75,150 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.

ये भी पढ़ें: कच्चातिवु द्वीप को लेकर PM Modi का कांग्रेस पर हमला, बोले- देश की अखंडता को कमजोर किया