Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, 90 हजार से नीचे आई सफेद धातु

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में एक बार फिर से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. इसके बाद सोना 72 हजार से नीचे और चांदी का भाव 90 हजार रुपये प्रति किग्रा से नीचे आ गया.

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में एक बार फिर से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. इसके बाद सोना 72 हजार से नीचे और चांदी का भाव 90 हजार रुपये प्रति किग्रा से नीचे आ गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold Price Today

Gold Price Today( Photo Credit : Social Media)

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. शुक्रवार को सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन जबरदस्त उछाल देखने को मिला.  हालांकि शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत गिरकर 65,771 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गईं. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 71,750 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. वहीं चांदी की कीमत एक बार फिर से गिरकर 90 हजार से नीचे आ गई. फिलहाल बाजार में चांदी के दाम 89,550 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 में बल्लेबाजों के लिए 'काल' बने हैं Jasprit Bumrah, आंकड़ें देख हो जाएंगे हैरान

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर क्या है सोना-चांदी के दाम

शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.01 प्रतिशत यानी 10 रुपये चढ़कर 71,594 रुपये प्रति दस ग्राम के लेवल पर बंद  हुआ. जबकि चांदी की कीमत सिर्फ एक रुपये चढ़कर 89,140 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुईं. जबकि शुक्रवार दोपहर में चांदी 91,450 के स्तर पर पहुंच गई थी. वहीं सोना 72,820 रुपये प्रति दस ग्राम पर कोराबार करता दिखा.

विदेशी बाजार में धातुओं के दाम

अगर बात करें विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स की तो यहां सोना 1.45 प्रतिशत यानी 34.30 डॉलर की गिरावट के बाद 2,334.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. जबकि चांदी का भाव 4.03 फीसदी यानी 1.24 डॉलर गिरकर 29.58 डॉलर प्रति औंस हो गया.

ये भी पढ़ें: NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में तेजस्वी ने कहा- निष्पक्षता से की जाए जांच, नहीं तो...

देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की कीमत

फिलहाल दिल्ली में सोने (22 कैरेट) की कीमत 65,533 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव यहां 71,490 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 89,240 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 65,652 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 71,620 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है.

वहीं चांदी की कीमत यहां 89,390 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 65,560 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 71,520 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. यहां चांदी का भाव 89,270 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. जबकि चेन्नई में 22 कैरेट सोने का भाव 65,844 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 71,830 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रही हैं. वहीं चांदी की कीमत चेन्नई में 89,650 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.

ये भी पढ़ें: डिजिटल, हेल्थ, मेडिसिन, ब्लू इकोनॉमी समेत भारत-बांग्लादेश के बीच इन समझौतों पर लगी मुहर, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं

Source : News Nation Bureau

india gold price Gold Silver Price Today Delhi Gold Price Today Gold and silver price in india Gold and Silver Price Silver Price Today Gold Price Today
Advertisment