/newsnation/media/media_files/2025/05/16/Fgzp0FrSZG0yi24b7sK8.jpg)
Gold Silver Price Photograph: (News Nation)
Gold and Silver Prices Fall: 7 जनवरी 2026 को सोना और चांदी की कीमतों में अचानक बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. कई दिनों तक तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली और निवेशकों की बेचैनी ने इन कीमती धातुओं के भाव पर दबाव बनाया है. खासकर चांदी के भाव करीब 6,000 तक टूट गए, जबकि सोने के दाम में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली.
चांदी और सोने के ताजा दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में बुधवार को चांदी की कीमत लगभग 2 लाख 52 हजार 752 रुपए प्रति किलो थी, जो करीब 6,059 तक गिर गई. इसी तरह सोने (24 कैरेट) के दाम भी गिरावट के साथ 1 लाख 37 हजार 751 रुपए प्रति 10 ग्राम तक नीचे आए. इससे पहले चांदी ने रिकॉर्ड हाई भी छुआ था, लेकिन अचानक बाजार का रुख बदलते ही इन धातुओं की कीमतों में गिरावट आई.
गिरावट के पीछे क्या वजह है?
विशेषज्ञों का मानना है कि चांदी और सोने की कीमतें हाल ही में काफी ऊपर पहुंच चुकी थीं, जिसके कारण निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी. चांदी ने पिछले एक साल में लगभग 150% से अधिक रिटर्न दिया, जबकि सोना 75% तक महंगा हुआ था. ऐसे में निवेशक लाभ सुरक्षित करने के लिए बेचने लगे, जो गिरावट का मुख्य कारण बना.
इसके अलावा वैश्विक आर्थिक संकेतों में बदलाव, डॉलर की मजबूती और निवेश धारणा भी सोने-चांदी के भाव पर प्रभाव डाल रहे हैं, जिससे ट्रेडर्स सतर्क बने हुए हैं.
आगे क्या अनुमान है?
वित्तीय विश्लेषकों का कहना है कि शॉर्ट-टर्म में मुनाफावसूली का दबाव जारी रह सकता है और इसलिए भाव आगे भी कुछ उतार-चढ़ाव दिखा सकते हैं. हालांकि लॉन्ग-टर्म में सोना और चांदी की मांग मजबूत बनी हुई है, खासकर सुरक्षित निवेश या 'सेफ हेवन' के रूप में.
कुछ एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि 2026 में सोना और चांदी भाव स्थिर रह सकते हैं, अगर रिकॉर्ड स्तर तक फिर से ना पहुंचें तो मजबूत सपोर्ट ज़रूर दिखाएंगे. ऐसे में निवेशकों को सतर्क रहकर ही फैसले लेने की सलाह दी जा रही है.
निवेशकों के लिए क्या संकेत?
• अगर आप लंबे समय के लिए निवेश सोच रहे हैं तो गिरावट एक entry point भी हो सकती है.
• वहीं कुंट्रोल्ड जोखिम के साथ निवेश या समय-समय पर पोर्टफोलियो संतुलित करना बेहतर माना जा रहा है.
Disclaimer: निवेश से पहले हमेशा अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेना महत्वपूर्ण है ताकि बाजार के फेज़ के अनुसार सही निर्णय लिया जा सके.
य़ह भी पढ़ें - सोने की कीमतें इस हफ्ते 3,000 रुपए से अधिक घटीं, चांदी में जारी रही तेजी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us