/newsnation/media/media_files/2026/01/08/gold-silver-rate-down-today-2026-01-08-18-30-29.jpg)
Photo: AI
Gold Silver Price Fall Today: आप भी सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. जी हां गुरुवार 8 जनवरी को वायदा कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. निवेशकों की मुनाफावसूली और अमेरिका से आने वाले अहम रोजगार आंकड़ों से पहले सतर्कता के माहौल ने दोनों कीमती धातुओं पर दबाव बनाया. बाजार सहभागियों का मानना है कि आगामी डेटा से अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की आगे की मौद्रिक नीति को लेकर संकेत मिल सकते हैं, इसी वजह से जोखिम लेने से बचा जा रहा है.
सोने के वायदा भाव में 0.65% की गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में फरवरी डिलीवरी वाले सोने के वायदा अनुबंध में उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिली. सोने का भाव 896 रुपये या 0.65 प्रतिशत टूटकर 1,37,113 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इस दौरान करीब 14,957 लॉट का कारोबार दर्ज किया गया.
विशेषज्ञों के अनुसार, हालिया तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफा बुक करना उचित समझा, जिससे सोने की कीमतों में नरमी आई.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/08/gold-silver-price-today-2026-01-08-18-25-28.jpg)
(सोर्स - Goods Returs, फोटो- AI)
चांदी में भारी बिकवाली, करीब 3% फिसली कीमत
सोने के मुकाबले चांदी पर ज्यादा दबाव देखा गया. MCX पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी के वायदा भाव में 7,365 रुपये यानी 2.94 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई. इसके साथ ही चांदी की कीमत घटकर 2,43,240 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इस अनुबंध में 12,295 लॉट का कारोबार हुआ. कारोबारियों का कहना है कि अस्थिर वैश्विक संकेतों और मजबूत डॉलर की आशंका ने चांदी में बिकवाली को और तेज कर दिया.
अमेरिकी आंकड़ों से पहले निवेशक सतर्क
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, अमेरिका के रोजगार से जुड़े अहम आंकड़े आने वाले हैं, जिनका सीधा असर डॉलर, बॉन्ड यील्ड और कमोडिटी बाजारों पर पड़ सकता है. निवेशक फिलहाल नई पोजिशन लेने के बजाय मौजूदा मुनाफे को सुरक्षित करने पर जोर दे रहे हैं.
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक जिगर त्रिवेदी ने कहा कि सोने और चांदी में गिरावट इसलिए जारी रही क्योंकि निवेशकों ने मिले-जुले अमेरिकी आर्थिक संकेतकों का आकलन किया, जबकि भू-राजनीतिक हालात भी चर्चा में बने रहे.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी कमजोरी
घरेलू बाजार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कीमती धातुओं में नरमी देखने को मिली. कॉमेक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना 0.67 प्रतिशत गिरकर 4,432.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा. वहीं, मार्च डिलीवरी वाली चांदी की कीमत 2.84 प्रतिशत टूटकर 75.41 डॉलर प्रति औंस रह गई.
आगे क्या रहेगा रुख?
विशेषज्ञों का मानना है कि अल्पावधि में सोने और चांदी की कीमतें अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों, फेड के संकेतों और डॉलर की चाल पर निर्भर रहेंगी. अगर रोजगार के आंकड़े मजबूत रहे, तो दबाव और बढ़ सकता है, जबकि कमजोर डेटा से कीमतों को कुछ सहारा मिल सकता है.
यह भी पढ़ें - चांदी और कॉपर में गिरावट से मेटल शेयरों की फीकी पड़ी चाल, स्टॉक्स 6.35 प्रतिशत तक लुढ़के
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us