/newsnation/media/media_files/2025/12/16/gold-price-today-16-december-2025-12-16-09-44-36.jpg)
सस्ता हुआ सोना और चांदी Photograph: (Freepic)
Gold Price Today: अगर आपके भी घर में शादी है और आप सोने-चांदी के जेवर बनवाने जा रहे हैं तो आपके लिए ये अच्छा मौका है. क्योंकि आज (मंगलवार, 16 दिसंबर) को सर्राफा बाजार में अचानक से भारी गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में आप इस मौके को हाथ से ना निकलने दें. दरअसल, मंगलवार सुबह सोने की कीमतों में 450 रुपये की गिरावट देखने को मिली. जबकि चांदी के दाम 2630 रुपये कम होकर कारोबार करते दिखे. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 122,778 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 133,940 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. वहीं चांदी का भाव गिरकर 195,210 रुपये प्रति किग्रा हो गया.
विदेशी बाजार और मल्टी कमोडिटी पर सोने-चांदी का भाव
बुलियंस डॉट को डॉट इन वेबसाइट से लिए गए डेटा के मुताबिक, फिलहाल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने की कीमत 365 रुपये यानी 0.27 प्रतिशत गिरावट के साथ 133,765 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रही है. जबकि चांदी का भाव यहां 2.078 रुपये यानी 1.05 फीसदी टूटकर 195.823 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 17.80 डॉलर यानी 0.41 फीसदी गिरावट के साथ 4,317.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिख रही है. जबकि चांदी का भाव यूएस कॉमेक्स पर 0.82 डॉलर यानी 1.29 प्रतिशत गिरकर 62.77 डॉलर प्रति औंस हो गया है.
दिल्ली-मुंबई समेत प्रमुख महानगरों में दाम
राजधानी दिल्ली में फिलहाल सोना 520 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. यहां 22 कैरेट सोने की कीमत 122,283 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 133,400 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं चांदी की कीमत 2300 रुपये टूटकर 194,840 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 122,494 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट सोने का भाव 133,630 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी का भाव 195,180 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.
उधर कोलकाता में 22 कैरेट गोर्ड की कीमत 122,329 तो 24 कैरेट सोने का भाव 133,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 194,920 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. चेन्नई में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 122,852 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 134,020 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत 195,750 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें आज आपके शहर में महंगा या सस्ता हुआ तेल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us