Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए पिछले कुछ सप्ताह भारी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं. इस बीच सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली. लेकिन कुछ दिनों से बाजार में सुधार हुआ और दोनों धातुओं के दाम फिर से बढ़ गए. पिछले एक सप्ताह के दौरान भी सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव हुआ है.
पिछले रविवार से लेकर अब तक सोने के दाम 0.13 प्रतिशत यानी 90 रुपये चढ़कर 69,940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए. जो पिछले रविवार यानी 4 अगस्त को 69,850 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. जबकि चांदी का भाव इस दौरान 2.42 प्रतिशत यानी 2000 रुपये कम हुआ है. जो अब 80,810 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. जबकि बीते रविवार को चांदी का कीमत 82,810 रुपये प्रति किग्रा थी.
ये भी पढ़ें: Test Cricket: वीरेंद्र सहवाग के अलावा सिर्फ ये भारतीय बल्लेबाज लगा पाया है ट्रिपल सेंचुरी, आज भूल गए लोग नाम
MCX पर सोने-चांदी के दाम
वहीं मल्टी कमोडिटी पर भी सोने और चांदी की कीमतों में बीते सप्ताह लगातार उतार और चढ़ाव देखने को मिला. शुक्रवार को आखिरी कारोबार सत्र में यहां सोना 0.21 फीसदी यानी 146 रुपये चढ़कर 69,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. जबकि चांदी की कीमत 0.04 फीसदी यानी 33 रुपये गिरकर 80,510 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुईं.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में अब शेख हसीना की वापसी की उठी मांग, सेना के काफिले पर हमला, 15 लोग घायल
विदेशी बाजार में धातुओं के दाम
जबकि विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर भी सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. यहां फिलहाल सोना 0.30 प्रतिशत यानी 7.30 डॉलर के इजाफे के साथ 2,470.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.24 फीसदी यानी 0.07 डॉलर गिरकर 27.54 डॉलर प्रति औंस हो गया है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नटवर सिंह के निधन पर जताया शोक, जानें क्या कुछ कहा?
देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी का भाव
दिल्ली में फिलहाल सोना (22 कैरेट) 63,892 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 69,700 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 80,520 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं. मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 64,002 तो 24 कैरेट सोने का भाव 69,820 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. जबकि चांदी की कीमत 80,660 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.
ये भी पढ़ें: Hindenburg का आरोप- अडानी ग्रुप के स्कैंडल में SEBI चीफ भी शामिल, माधबी बोलीं- हमने कार्रवाई की इसलिए बदनाम कर रहे
उधर कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 63,910 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 69,720 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि कोलकाता में चांदी की कीमत 80,550 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने का भाव 64,185 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 70,020 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रही है. वहीं चांदी की कीमत यहां 80,890 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं.